Vande Bharat 24 Exclusive
शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। पार्टी की कमान दोबारा संभालने के बाद जहां उन्हें सियासी मजबूती मिलने की उम्मीद थी, वहीं अब दोबारा उनके खिलाफ श्री अकाल तख्त साहिब पर शिकायत दर्ज करवाई गई है। यह शिकायत ‘मिसल सतलुज’ नामक संगठन की ओर से भेजी गई है, जिसमें सुखबीर बादल की ओर से धार्मिक मंचों पर दिए गए बयानों को लेकर आपत्ति जताई गई है।
शिकायत में दावा किया गया है कि सुखबीर बादल ने पूर्व जथेदारों – ज्ञानी रघबीर सिंह, ज्ञानी हरप्रीत सिंह और ज्ञानी सुलतान सिंह – के खिलाफ सार्वजनिक मंचों से अपमानजनक टिप्पणियां कीं। शिकायत में कहा गया है कि सुखबीर सिंह बादल लगातार पंथक संस्थाओं और श्री अकाल तख्त साहिब की मर्यादा का उल्लंघन कर रहे हैं, जिससे संपूर्ण सिख समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं।
शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि 2 दिसंबर 2024 को श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा जारी किए गए हुकमनामे को चुनौती देते हुए सुखबीर बादल ने पार्टी के भीतर फर्जी भरतियों और डेलीगेट्स के माध्यम से खुद को दोबारा प्रधान घोषित करवा लिया। इसके बाद 12 और 13 अप्रैल को आयोजित सभाओं में उन्होंने जथेदारों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए, जिसमें यह भी शामिल था कि सभी तख्त साहिब अब केंद्र सरकार के नियंत्रण में हैं।

‘मिसल सतलुज’ संगठन ने श्री अकाल तख्त साहिब से मांग की है कि सुखबीर बादल के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि सिख पंथ की गरिमा बनी रह सके और भविष्य में कोई भी व्यक्ति मर्यादा का उल्लंघन करने से पहले सौ बार सोचे।
शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि सुखबीर बादल न केवल हुकमनामों की अवहेलना करते हैं, बल्कि धार्मिक पदों का राजनीतिक लाभ के लिए उपयोग भी करते हैं। संगठन ने उनके पुराने बयानों और हालिया वीडियो का हवाला देते हुए श्री अकाल तख्त साहिब से अपील की है कि वह इस गंभीर मामले में तुरंत संज्ञान लें और पंथ की एकता व मर्यादा की रक्षा करें।

Author: Harsh Sharma
Journalist