Vande Bharat 24 Exclusive
शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेता बिक्रमजीत सिंह मजीठिया की ड्रग मामले में मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। मजीठिया से जुड़े ड्रग रैकेट केस में अदालत ने स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) को 50 स्थानों पर छापेमारी करने के आदेश दिए हैं। इस आदेश के बाद SIT ने कोर्ट से छापेमारी के लिए वारंट भी हासिल कर लिए हैं।
हालांकि, SIT ने अभी इन स्थानों का खुलासा नहीं किया है। टीम का कहना है कि अगर लोकेशन पहले से सार्वजनिक कर दी गई, तो आरोपी फरार हो सकते हैं। मामले की अगली सुनवाई 3 मई को होगी।
आप सरकार ने बदली SIT टीम
पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद, मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में इस केस की जांच के लिए गठित विशेष जांच टीम को बदला गया था। नई SIT की निगरानी IG गुरशरण सिंह संधू कर रहे हैं, जबकि टीम की कमान IPS अधिकारी एस. राहुल को सौंपी गई है।
SIT में AIG रंजीत सिंह ढिल्लों, DSP रघुवीर सिंह और DSP अमरप्रीत सिंह को भी शामिल किया गया है। इससे पहले यह जांच AIG बलराज सिंह की अगुवाई में चल रही थी।
अकाली दल ने लगाया था गंभीर आरोप
अकाली दल की ओर से यह भी आरोप लगाया गया था कि पिछले SIT प्रमुख को इस केस के बदले उनके बेटे की तरक्की का इनाम दिया गया।
फिलहाल, SIT की नई टीम तेजी से कार्रवाई कर रही है और ड्रग रैकेट से जुड़े हर पहलू की गहराई से जांच की जा रही है।

Author: Harsh Sharma
Journalist