Vande Bharat 24 Exclusive
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस चार दिवसीय भारत दौरे पर हैं, लेकिन उनके दौरे को लेकर किसानों में नाराजगी देखने को मिल रही है। किसानों ने वेंस के खिलाफ प्रदर्शन की तैयारी कर ली है। किसान संगठनों ने घोषणा की है कि वे 23 और 24 अप्रैल को केंद्र सरकार और अमेरिकी उपराष्ट्रपति के पुतले फूंककर विरोध जताएंगे।
क्यों हो रहा है विरोध?
किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने इस विरोध की वजह बताते हुए कहा कि अमेरिका लगातार भारत पर दबाव बना रहा है कि कृषि, डेयरी, पोल्ट्री और कपड़ा जैसे क्षेत्रों में टैक्स छूट दी जाए, जिसे फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) कहा जाता है। पंधेर के मुताबिक भारत सरकार अब इस दबाव में आकर किसानों के हितों के खिलाफ समझौते करने जा रही है, जिसका किसान संगठन कड़ा विरोध कर रहे हैं।
सभी यूनियनों से अपील
सरवन सिंह पंधेर ने देशभर की ट्रेड यूनियनों, व्यापार मंडलों और संगठनों से अपील की है कि वे इस प्रस्तावित समझौते का विरोध करें, ताकि भविष्य में आम जनता को इसके कारण भारी नुकसान न उठाना पड़े। उन्होंने बताया कि इस मुद्दे पर शाम 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी, जिसमें आगे की रणनीति घोषित की जाएगी।
मुआवज़े की भी उठेगी मांग
किसान संगठनों ने यह भी कहा कि हाल ही में फसलों को खराब मौसम या आग लगने से जो नुकसान हुआ है, उसके लिए वे सरकार से उचित मुआवज़े की मांग भी करेंगे।
इस विरोध के चलते अमेरिका और भारत के बीच चल रही कूटनीतिक चर्चाओं पर भी असर पड़ सकता है।

Author: Harsh Sharma
Journalist