Vande Bharat 24 Exclusive
पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारत द्वारा लिए गए सख्त फैसलों के बाद अब पाकिस्तान ने अपना जवाब दिया है। गुरुवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की अध्यक्षता में इस्लामाबाद में हुई राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक के बाद पाकिस्तान ने भी कई बड़े फैसले लिए।
भारत पाकिस्तान के बीच सभी द्विपक्षीय समझौते स्थगित कर दिए गए।
शिमला समझौते 1972 को भी स्थगित करने की चेतावनी दी गई।
वाघा बोर्डर को बंद करने का ऐलान किया गया।
पाकिस्तान ने भारत के लिए एयर स्पेस बंद करने का भी फैसला लिया है।
मालूम हो कि पहलगाम हमले के बाद भारत ने बुधवार को पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई सीसीएस की बैठक के बाद पाकिस्तान पर 5 सख्त फैसले लिए थे। इसके बाद आज बिहार में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि आतंकियों की मिट्टी पलीद कर दी जाएगी। भारत के फैसले पर अब पाकिस्तान ने भी सख्त फैसले लिए है।
पानी रोकना एक्ट ऑफ वॉर… भारत के एक्शन पर पाक का जवाब
पाकिस्तान ने कहा कि अगर भारत सिंधु जल समझौते को रोकता है तो इसे एक्ट ऑफ वॉर यानी जंग की तरह माना जाएगा।
पाकिस्तान ने भारत के साथ सभी तरह के कारोबार को बंद करने का फैसला लिया है। साथ ही भारतीय उड़ानों के लिए पाकिस्तान ने अपना एयरस्पेस भी रोक दिया है। इसका मतलब है कि पाकिस्तान के एयरस्पेस से भारतीय विमान उड़ान नहीं भर सकेंगे।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की अध्यक्षता में इस्लामाबाद में हुई बैठक के बाद यह फैसला लिया गया। इस बैठक में पाकिस्तान के तीनों सेनाध्यक्ष, सभी प्रमुख मंत्री, सिविल और सैन्य के टॉप अधिकारी मौजूद थे।

Author: Harsh Sharma
Journalist