Breaking News
पंजाब में तबादलों का दौर जारी, पुलिस विभाग में 10 आईपीएस अधिकारियों का तबादला,पढ़े ट्रांसफर लिस्ट सीएम मान के कार्यक्रम से पहले फिरौती न देने पर आढ़ती को गोलियों से भूना, मजीठिया बोले- हालात हैं BAD LAW! पंजाब में एयरफोर्स की हवाई पट्टी ही बेच डाली, तीन जंगों में हुआ था इस्तेमाल, हाईकोर्ट हैरान जल विवाद पर पंजाब में आल पार्टी मीटिंग शुरू, BBMB के आदेश पर पानी छोड़ने से इन्कार भाजपा नेता के घर मातम, रिश्तेदार की हत्या कर लुटेरे ले उड़े जेवरात अमेरिका रवाना हो रहे पंजाब के पूर्व मंत्री सुच्चा सिंह छोटेपुर का पासपोर्ट जब्त, इमिग्रेशन ने एयरपोर्ट से लौटाया जालंधर: थाने में दलित युवकों से जबरन करवा रहे थे गंदा काम, SHO और ASI सस्पेंड जालंधर में नशा माफिया का कहर: नशे के खिलाफ लड़ रहा सोनू ICU में, सुधार की राह पर बढ़े युवक पर जानलेवा हमला पैरोल पर छूटा कातिल फिर बना खूनी, जालंधर में वकील और महिला मित्र की हत्या का सनसनीखेज खुलासा जालंधर में विरोध प्रदर्शन पड़ा भारी, विधायक समेत 150 पर एफआईआर — जानिए क्या है पूरा मामला

सीएम मान के कार्यक्रम से पहले फिरौती न देने पर आढ़ती को गोलियों से भूना, मजीठिया बोले- हालात हैं BAD LAW!

May 4, 2025 6:02 pm

today in focus

11 Views

Vande Bharat 24 Exclusive

पंजाब सरकार भले ही गैंगस्टरों और नशा तस्करों के खिलाफ पूरी ताकत से मुहिम चला रही हो, लेकिन राज्य में अपराध की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला तरनतारन जिले के पिंड डुबली से सामने आया है, जहां फिरौती न देने पर आढ़ती जसवंत सिंह बिट्टू की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

इस सनसनीखेज वारदात ने पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, “हालात हैं BAD LAW❗❗ पंजाब में कानून-व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है।”

उन्होंने बताया कि यह घटना उस समय घटी जब मुख्यमंत्री भगवंत मान का तरनतारन दौरा तय था। मजीठिया ने कहा कि इस तरह की घटनाएं “पंजाब में जंगलराज” का सबूत हैं।

गौरतलब है कि शुक्रवार को अमृतसर में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का एक कार्यक्रम प्रस्तावित था, जिसे बाद में रद्द कर दिया गया।

उधर, आज मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत जालंधर पहुंच रहे हैं। वे यहां पीएपी परिसर में बैठक करेंगे और आम आदमी पार्टी के मंत्रियों व विधायकों के साथ मुलाकात भी करेंगे।

Harsh Sharma
Author: Harsh Sharma

Journalist

50% LikesVS
50% Dislikes

Today's Special