Vande Bharat 24 Breaking
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार सुबह पंजाब के जालंधर स्थित आदमपुर एयरबेस का अचानक दौरा किया। सुरक्षा कारणों से यह दौरा पूरी तरह गोपनीय रखा गया था। दौरे की जानकारी तब सामने आई जब एजेंसी द्वारा प्रधानमंत्री की तस्वीरें जारी की गईं।
एयरबेस पर प्रधानमंत्री मोदी ने वायुसेना के अधिकारियों और जवानों से मुलाकात की और उनकी सेवाओं की सराहना की। सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री का यह दौरा सेना के मनोबल को बढ़ाने और सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के मद्देनजर हुआ।
पीएम मोदी ने वायुसेना के अधिकारियों से बातचीत के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा, सैन्य तैयारियों और तकनीकी संसाधनों पर चर्चा की। यह दौरा ऐसे समय में हुआ है जब देश की सीमाओं पर सुरक्षा और रक्षा तैयारियों को लेकर केंद्र सरकार लगातार सक्रिय है।
प्रधानमंत्री के इस दौरे को लेकर स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने कड़े इंतजाम किए थे। दौरे के बाद प्रधानमंत्री दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

Author: Harsh Sharma
Journalist