Vande Bharat 24 Exclusive
9 मई से लापता चल रहे पंजाबी कलाकार और गत्तका प्रशिक्षक सोंध सिंह की लाश बुधवार सुबह कपूरथला जिले के फत्तूढिंगा-मुंडी मोड़ के पास एक पेट्रोल पंप के नजदीक संदिग्ध हालात में बरामद हुई। वह हाल ही में रिलीज हुई पंजाबी फिल्म “नानक नाम जहाज है” में अभिनय कर चुके थे। यह खबर सामने आने के बाद पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है।
फिल्मों से लेकर शिक्षण तक, सक्रिय थे सोंध सिंह
मृतक सोंध सिंह पंजाब के तरनतारन जिले के सरहाली कलां गांव के रहने वाले थे और भुलत्थ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अकाल अकैडमी धालीवाल बेट और रायपुर पीर बख्शवाला में गत्तका (सिख मार्शल आर्ट) के शिक्षक के तौर पर काम कर रहे थे।
परिवार का आरोप – पुलिस ने नहीं की मदद
सोंध सिंह के भाई जुझार सिंह ने बताया कि उन्होंने उनके लापता होने की रिपोर्ट भुलत्थ थाने में दर्ज करवाई थी, लेकिन पुलिस ने कोई मदद नहीं की। परिवार का कहना है कि उन्हें अपने स्तर पर ही भाई की तलाश करनी पड़ी। अब जब लाश बरामद हुई है, तो फत्तूढिंगा थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
विधायक ने की सख्त कार्रवाई की मांग
भुलत्थ से विधायक सुखपाल सिंह खैहरा ने इस घटना पर गहरा दुख जताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि सोंध सिंह की बुरी तरह क्षत-विक्षत लाश फत्तूढिंगा में मिलने की खबर हैरान करने वाली है। उन्होंने कहा कि सोंध सिंह जैसे बेगुनाह लोगों की हत्या की घटनाएं निंदनीय हैं और सरकार को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
खैहरा ने मुख्यमंत्री भगवंत मान, पंजाब पुलिस प्रमुख और कपूरथला एसएसपी से अपील की है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए, ताकि भविष्य में ऐसे अपराधियों को कोई मासूम शिकार न बन सके।
जांच जारी
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही सच्चाई सामने लाई जाएगी और दोषियों को कानून के कटघरे में खड़ा किया जाएगा।

Author: Harsh Sharma
Journalist