Vande Bharat 24 Exclusive
अस्पताल में एक ही समय पर कई महिलाओं की डिलीवरी होना आम बात है, लेकिन क्या कभी आपने सुना है कि एक ही अस्पताल की कई नर्सें एक साथ प्रेग्नेंट हो जाएं? अमेरिका के विस्कॉन्सिन राज्य के ग्रीन बे शहर से एक बेहद अनोखी खबर सामने आई है, जिसने लोगों को चौंका कर रख दिया है। यहां के सेंट विंसेंट हॉस्पिटल की 14 नर्सें एक साथ गर्भवती हैं और आने वाले महीनों में उनकी डिलीवरी तय है।

मदर्स डे पर मिली बड़ी खबर
अस्पताल की ओर से इस खास खबर को मदर्स डे के मौके पर साझा किया गया, जो कि अमेरिका में 6 से 12 मई तक मनाए जाने वाले नेशनल नर्स वीक के दौरान आया। अस्पताल प्रबंधन ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि इन नर्सों में से कई पहली बार मां बनने जा रही हैं, और ये सभी पहले से ही नवजात बच्चों की देखरेख में एक्सपर्ट हैं। अब ये खुद मां बनने का अनुभव भी हासिल करेंगी। अस्पताल में इन सभी नर्सों का नियमित हेल्थ चेकअप भी किया जा रहा है और उनकी डिलीवरी अलग-अलग महीनों में निर्धारित है।

सोशल मीडिया पर मजेदार रिएक्शन
जब यह खबर सोशल मीडिया पर पहुंची, तो लोगों ने जमकर रिएक्शन दिए। इंस्टाग्राम अकाउंट ‘मेल स्पेसेज़’ पर खबर पोस्ट होते ही यूजर्स के कमेंट्स की बाढ़ आ गई। किसी ने मजाक में कहा, “जब ये सब मेटर्निटी लीव पर जाएंगी, तो मरीजों का ख्याल कौन रखेगा?” एक और यूजर ने लिखा, “लगता है अस्पताल अब कई महीनों तक अंडरस्टाफ रहेगा!” वहीं एक अन्य ने टिप्पणी की, “अब तो यहां डिलीवरी की वेटिंग लिस्ट नर्सों की भी होगी।”
ये मामला भले ही हैरान करने वाला हो, लेकिन लोगों ने इसे सकारात्मक और खुशनुमा अंदाज़ में लिया है। अब सबकी नजर इस बात पर टिकी है कि आने वाले महीनों में यह अस्पताल कैसे मैनेज करेगा और क्या वाकई एक साथ 14 मेटर्निटी लीव से अस्पताल की व्यवस्था पर असर पड़ेगा।


















































































