Vande Bharat 24 Exclusive
जालंधर के काला संघिया रोड स्थित कांशीनगर के पास उस समय सनसनी फैल गई जब एक बोरी में बंद युवक का शव संदिग्ध अवस्था में मिला। शव से तेज़ बदबू आने के बाद लोगों को इसकी जानकारी हुई, जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। हालांकि, घटनास्थल को लेकर थाना भार्गव कैंप और थाना लांबड़ा पुलिस के बीच क्षेत्राधिकार को लेकर उलझन बनी रही। करीब चार घंटे तक दोनों थानों की ओर से जिम्मेदारी तय नहीं हो सकी। अंत में यह स्पष्ट हुआ कि इलाका थाना भार्गव कैंप के अधीन आता है, जिसके बाद वहां के एस.एच.ओ. मौके पर पहुंचे। पूर्व विधायक शीतल अंगुराल भी मौके पर पहुंचे और हदबंदी को स्पष्ट कराने में मदद की।
कूड़े के ढेर में मिला शव, उम्र 30-35 के बीच अनुमानित
जानकारी के अनुसार, शव एक कूड़े के ढेर में बोरी के अंदर पड़ा मिला। मृतक की उम्र करीब 30 से 35 वर्ष के बीच आंकी जा रही है। ए.सी.पी. वेस्ट स्वर्णजीत सिंह ने बताया कि शव दो दिन या उससे भी ज्यादा पुराना लग रहा है।

हत्या का मामला दर्ज, पहचान के प्रयास जारी
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल शव को पहचान के लिए 72 घंटे तक सिविल अस्पताल के शवगृह में रखा गया है। पुलिस का कहना है कि मौत का असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। मृतक की पहचान के लिए आसपास के इलाकों में पूछताछ की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

Author: Harsh Sharma
Journalist