वन्दे भारत 24 न्यूज़ का किसी ओर वेब पोर्टल, चैनल, न्यूज़ पेपर ओर सोशल प्लेटफार्म से कोई भी सम्बन्ध नहीं है।
Breaking News
मजीठिया के करीबी की गिरफ्तारी: जालंधर-अमृतसर कनेक्शन भी सामने दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण पर तेज़ी से काम कर रही सरकारी टीमें CM रेखा गुप्ता दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन से ज्यादा आतंकियों को किया गिरफ्तार संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे कर्मचारी की मौत, बहन ने हत्या का शक जताया लोहियां में मां-बेटी से दरिंदगी—पुलिस का कड़ा शिकंजा, तीन आरोपी गिरफ़्तार पंजाब में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव की घोषणा, राजनीतिक गतिविधियाँ तेज़ जालंधर में पंजाब रोडवेज कर्मचारियों का चक्का जाम, बस स्टैंड अनिश्चितकाल के लिए बंद जालंधर बच्ची हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई: लापरवाही बरतने पर ASI मंगतराम डिसमिस, पुलिस कमिश्नर का सख्त रुख आप नेता दलजीत राजू पर तड़के 1:30 बजे चली गोलियां, बाल-बाल बची जान फगवाड़ा: दिनदिहाड़े घर में चोरी, लाखों की नकदी और सोने के गहने चोरी

2 रन पर ऑल आउट हुई पूरी टीम, 424 रन से हारी मुकाबला, वनडे में मचा हाहाकार

December 1, 2025 8:34 am

today in focus

255 Views

क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है, लेकिन इतना भी नहीं है कि पूरी टीम केवल 2 रन बनाकर आउट हो जाए, पर ऐसा मिडिलसेक्स काउंटी क्रिकेट लीग में हुआ है। जहां 426 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी एक टीम 5.4 ओवर में केवल दो रन पर ही ऑलआउट हो गई और उसे 424 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी।

इस टीम के 8 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके. जबकि दो बल्लेबाजों ने एक-एक रन बनाए। क्रिकेट इतिहास में अब तक का ये सबसे कम स्कोर है। इससे पहले फर्स्ट क्लास में सबसे कम स्कोर 6 रन का है, जो साल 1810 बना था, लेकिन आज के दौर में जब रनों के अंबार लग रहे हैं, इसके बीच यह रिकॉर्ड किसी आश्चर्य से कम नहीं है. ये मैच नार्थ लंदन सीसी और रिचमंड सीसी, मिडेक्स के बीच खेला 24 मई को खेला गया था।

क्या हुआ था इस मैच में

मिडिलसेक्स काउंटी क्रिकेट लीग के थर्ड टायर डिविजन वन का एक मैच नार्थ लंदन सीसी और रिचमंड सीसी, मिडेक्स के बीच खेला गया। 45-45 ओवर के इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए नार्थ लंदन सीसी ने 45 ओवर में 6 विकेट पर 426 रनों का विशाल स्कोर बनाया। इसमें डान सिमंस ने 140 रनों की शतकीय पारी खेली। इसके अलावा जैक लेविथ ने 43 और नेबिल अब्राहम्स ने 42 रन बनाए।

34 गेंद में ही आउट हो गई पूरी टीम

इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने जब रिचमंड सीसी की टीम उतरी तो उस समय तक किसी को पता नहीं था कि यह मुकाबला केवल 34 गेंदों में ही समाप्त हो जाएगा। रिचमंड सीसी के बल्लेबाजों को पता नहीं किस बात की जल्दी थी कि वो एक के बाद एक आउट होकर पवेलियन लौटते गए। इस टीम के 8 बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल पाए और पूरी टीम 5.4 ओवर में केवल 2 रन पर पवेलियन लौट गई और उसे 424 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी।

1810 का तोड़ दिया रिकॉर्ड

वैसे फर्स्ट क्लास में दूसरा सबसे कम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड द बीएस टीम के नाम है। इस टीम ने 1810 इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया था। उस मैच में द बीएस की पूरी टीम केवल 6 रन पर आउट हो गई थी।इसके अलावा 148 साल पहले 24 मई को ही एक टीम केवल 12 रन के स्कोर पर आउट हो गई थी।

क्रिकइंफो के रिकॉर्ड के मुताबिक 24 मई 1877 को मेरिलबोर्न क्रिकेट क्लब के खिलाफ ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी केवल 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गई थी। उसके 6 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए थे। जबकि एडवर्ड वैलिंगटन ने सबसे ज्यादा 7 रन बनाए थे। मेरिलबोर्न क्रिकेट क्लब की ओर से फ्रेड मोरेल ने सबसे ज्यादा 7 विकेट चटकाए थे। यह मुकाबला मेरिलबोर्न क्रिकेट क्लब ने 77 रनों से जीता था। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी कुछ शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हैं।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम स्कोर

टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड की टीम के नाम दर्ज है। इंग्लैंड के खिलाफ 1955 में कीवी टीम केवल 26 रनों पर आउट हो गई थी। जबकि वनडे क्रिकेट में यह रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के नाम है। साल 2024 में श्रीलंका के खिलाफ जिम्बाब्वे की पूरी टीम केवल 35 रन पर आउट हो गई थी। इसके अलावा T20I में आइवरी कोस्ट की टीम नाइजीरिया के खिलाफ साल 2024 में केवल 7 रन पर सिमट गई थी।

Vande Bharat 24
Author: Vande Bharat 24

100% LikesVS
0% Dislikes

Today's Special