वन्दे भारत 24 न्यूज़ का किसी ओर वेब पोर्टल, चैनल, न्यूज़ पेपर ओर सोशल प्लेटफार्म से कोई भी सम्बन्ध नहीं है।
Breaking News
मजीठिया के करीबी की गिरफ्तारी: जालंधर-अमृतसर कनेक्शन भी सामने दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण पर तेज़ी से काम कर रही सरकारी टीमें CM रेखा गुप्ता दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन से ज्यादा आतंकियों को किया गिरफ्तार संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे कर्मचारी की मौत, बहन ने हत्या का शक जताया लोहियां में मां-बेटी से दरिंदगी—पुलिस का कड़ा शिकंजा, तीन आरोपी गिरफ़्तार पंजाब में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव की घोषणा, राजनीतिक गतिविधियाँ तेज़ जालंधर में पंजाब रोडवेज कर्मचारियों का चक्का जाम, बस स्टैंड अनिश्चितकाल के लिए बंद जालंधर बच्ची हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई: लापरवाही बरतने पर ASI मंगतराम डिसमिस, पुलिस कमिश्नर का सख्त रुख आप नेता दलजीत राजू पर तड़के 1:30 बजे चली गोलियां, बाल-बाल बची जान फगवाड़ा: दिनदिहाड़े घर में चोरी, लाखों की नकदी और सोने के गहने चोरी

Elon Musk: एलन मस्क ने छोड़ा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का साथ! लिखा- ‘मेरा समय पूरा हो गया’

December 1, 2025 8:35 am

today in focus

225 Views

Vande Bharat 24 Exclusive

टेस्ला और स्पेसएक्स के प्रमुख एलन मस्क ने ऐलान किया है कि वह अमेरिका सरकार में विशेष सरकारी कर्मचारी (Special Government Employee – SGE) के रूप में अपना 130 दिनों का कार्यकाल समाप्त कर रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “मैं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का धन्यवाद करना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे सरकारी खर्चों में कटौती करने का मौका दिया। DOGE मिशन समय के साथ और मजबूत होता जाएगा।

सरकारी खर्चों में कटौती के लिए शुरू हुआ था DOGE मिशन

Department of Government Efficiency (DOGE) एक प्रशासनिक पहल थी, जिसमें मस्क को अनावश्यक सरकारी खर्चों में कटौती और पारदर्शिता बढ़ाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इस पहल के तहत, विदेशी सहायता और सार्वजनिक प्रसारण जैसे क्षेत्रों में खर्च कम करने के सुझाव दिए गए। इसमें NPR, PBS और विदेशी सहायता कार्यक्रमों में कुल $9.4 अरब की कटौती का प्रस्ताव भी शामिल था। मस्क के नेतृत्व में यह मिशन सरकारी सुधार की दिशा में एक अहम कदम माना गया।

ट्रंप के “बिग एंड ब्यूटीफुल” बिल पर मस्क का विरोध

एलन मस्क का इस्तीफा उस वक्त आया है जब उन्होंने ट्रंप के “बिग एंड ब्यूटीफुल” बिल की आलोचना की है। इस बिल में बड़ी टैक्स छूटें, रक्षा खर्च में वृद्धि और आव्रजन नियंत्रण से जुड़े खर्च शामिल हैं। मस्क का कहना है कि यह बिल DOGE मिशन की दिशा के खिलाफ है और इससे अमेरिका के घाटे में इज़ाफा हो सकता है। इस पर ट्रंप ने व्हाइट हाउस में कहा, “मैं इस बिल के कुछ हिस्सों से खुश नहीं हूं, लेकिन आगे देखते हैं क्या होता है।”

कांग्रेस और सीनेट में बंटे सुर

एलन मस्क के बयान को कुछ रिपब्लिकन नेताओं का समर्थन भी मिला है। विस्कॉन्सिन के सीनेटर रॉन जॉनसन ने कहा, “मैं मस्क की निराशा को समझ सकता हूं। हालांकि राष्ट्रपति पर दबाव डालना हमेशा कारगर नहीं होता।” वहीं, हाउस स्पीकर माइक जॉनसन ने कहा कि वे चाहते हैं कि सीनेट में इस बिल में कम से कम बदलाव हो ताकि संतुलन बना रहे। यदि सीनेट में संशोधन होता है, तो बिल को दोबारा हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में वोटिंग के लिए लाया जाएगा।

निजी क्षेत्र में वापसी और राजनीति से दूरी

सरकारी जिम्मेदारी से हटने के बाद एलन मस्क ने कहा कि अब वे पूरी तरह टेस्ला और स्पेसएक्स पर ध्यान केंद्रित करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वे अपने राजनीतिक खर्चों में भी कटौती करेंगे क्योंकि उनका मानना है कि उन्होंने अपनी भूमिका पूरी कर दी है। उनका यह बयान स्पष्ट करता है कि अब वे राजनीति से पीछे हटकर अपनी कंपनियों और नवाचारों पर फोकस करेंगे।

Vande Bharat 24
Author: Vande Bharat 24

100% LikesVS
0% Dislikes

Today's Special