वन्दे भारत 24 न्यूज़ का किसी ओर वेब पोर्टल, चैनल, न्यूज़ पेपर ओर सोशल प्लेटफार्म से कोई भी सम्बन्ध नहीं है।
Breaking News
मजीठिया के करीबी की गिरफ्तारी: जालंधर-अमृतसर कनेक्शन भी सामने दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण पर तेज़ी से काम कर रही सरकारी टीमें CM रेखा गुप्ता दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन से ज्यादा आतंकियों को किया गिरफ्तार संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे कर्मचारी की मौत, बहन ने हत्या का शक जताया लोहियां में मां-बेटी से दरिंदगी—पुलिस का कड़ा शिकंजा, तीन आरोपी गिरफ़्तार पंजाब में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव की घोषणा, राजनीतिक गतिविधियाँ तेज़ जालंधर में पंजाब रोडवेज कर्मचारियों का चक्का जाम, बस स्टैंड अनिश्चितकाल के लिए बंद जालंधर बच्ची हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई: लापरवाही बरतने पर ASI मंगतराम डिसमिस, पुलिस कमिश्नर का सख्त रुख आप नेता दलजीत राजू पर तड़के 1:30 बजे चली गोलियां, बाल-बाल बची जान फगवाड़ा: दिनदिहाड़े घर में चोरी, लाखों की नकदी और सोने के गहने चोरी

पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर ने लीक की ईरानी कमांडर की लोकेशन, फिर इज़राइल ने किया हमला – रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

December 1, 2025 8:34 am

today in focus

184 Views

Vande Bharat 24 Exclusive

ईरान और इज़राइल के बीच जारी युद्ध के बीच पाकिस्तान एक तरफ़ ईरान के समर्थन में बयानबाज़ी करता नज़र आ रहा है, वहीं दूसरी ओर ईरानी सूत्रों ने दावा किया है कि पाकिस्तान ने पीठ में छुरा घोंपा है। आरोप है कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख और फील्ड मार्शल असीम मुनीर का नाम ईरान के वरिष्ठ सैन्य कमांडर मोहम्मद हुसैन की हत्या से जुड़ा है। मोहम्मद हुसैन की मौत 13 जून को एक हमले में हुई थी।

ईरानी मीडिया और खुफिया सूत्रों का दावा है कि मोहम्मद हुसैन की हत्या में अमेरिकी और इज़राइली खुफिया एजेंसियों को उनकी सटीक लोकेशन मुहैया करवाई गई थी। इसके लिए जो उपकरण इस्तेमाल हुआ, वह कथित तौर पर असीम मुनीर द्वारा भेंट की गई एक स्मार्टवॉच थी, जिसमें GPS ट्रैकर मौजूद था।

बताया जा रहा है कि मई के आख़िरी सप्ताह में असीम मुनीर और मोहम्मद हुसैन के बीच गुप्त मुलाकात हुई थी। उसी दौरान यह घड़ी उपहार स्वरूप दी गई थी। इसके कुछ दिनों बाद 13 जून को हुए इज़राइली हमले में न सिर्फ़ मोहम्मद हुसैन मारे गए, बल्कि उनके दो डिप्टी कमांडर भी हमले का शिकार हुए।

सूत्रों का यह भी कहना है कि असीम मुनीर ने मोहम्मद हुसैन से मिलने के बाद गुप्त रूप से अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी मुलाकात की थी। इस मुलाकात ने शक को और गहरा कर दिया है कि पाकिस्तान इस पूरे संघर्ष में दोहरी भूमिका निभा रहा है।

ईरानी मीडिया का कहना है कि पाकिस्तान, ईरान और पश्चिमी देशों—खासकर अमेरिका—दोनों के साथ संबंध बनाए रखना चाहता है, और इसी कोशिश में वह दोहरा खेल खेल रहा है।

उधर, ईरान और इज़राइल के बीच टकराव पिछले 10 दिनों से लगातार तेज़ होता जा रहा है। ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अब तक इज़राइली हमलों में 400 से ज़्यादा ईरानी नागरिक मारे जा चुके हैं और करीब 3,500 लोग घायल हुए हैं। मारे गए लोगों में कई वरिष्ठ सैन्य अधिकारी और परमाणु वैज्ञानिक भी शामिल हैं।

13 जून को इज़राइली सेना ने ईरान पर बड़ा हमला किया था। इज़राइल का दावा है कि यह कार्रवाई ईरान को परमाणु हथियार विकसित करने से रोकने के लिए की गई थी। इज़राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमले के बाद बयान दिया कि ईरान तेज़ी से अपने परमाणु कार्यक्रम पर काम कर रहा है और अगले तीन वर्षों में 10,000 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइलें बना सकता है। उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि अगर ये मिसाइलें इज़राइल जैसे छोटे देश पर दागी गईं, तो परिणाम भयावह होंगे।

इस पूरे घटनाक्रम ने मध्य-पूर्व में तनाव को और भड़का दिया है और पाकिस्तान की भूमिका पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। ईरान में आक्रोश है, और पाकिस्तान से जवाबदेही की मांग की जा रही है। अब देखना होगा कि पाकिस्तान इस गंभीर आरोप का क्या जवाब देता है।

Vande Bharat 24
Author: Vande Bharat 24

50% LikesVS
50% Dislikes

Today's Special