Vande Bharat 24 Exclusive
अमृतसर में एक बड़ा पुलिस एनकाउंटर हुआ है। बताया जा रहा है कि शहर के चंणणके गांव के पास महिता चौक में पुलिस और बदमाश में गोलियां चली है। इस एनकाउंटर में पुलिस की गोली से एक कुख्यात आरोपी घायल हो गया।आरोपी की पहचान सोनी सिंह उर्फ सोनू, निवासी गांव तनेल, के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, सोनू के खिलाफ पहले से ही तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। कुछ समय पहले उसने एक डॉक्टर से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। जब डॉक्टर ने पैसे देने से इनकार किया, तो सोनू ने उसकी मेडिकल शॉप के बाहर फायरिंग कर दी। इस मामले की शिकायत थाना मत्तेवाल में दर्ज की गई थी।
गिरफ्तारी के समय पुलिस ने आरोपी के पास से 262 ग्राम हेरोइन, एक 32 बोर की पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए। पूछताछ के दौरान सोनू ने बताया कि उसने और हथियार चंणणके गांव की एक ड्रेन के पास छिपा रखे हैं।

जब पुलिस उसे वहां हथियार बरामद करने के लिए ले गई, तो अचानक सोनू ने पुलिस पर दो गोलियां चला दीं। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसकी टांग में गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया। अब आरोपी अस्पताल में भर्ती है और पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।

Author: Harsh Sharma
Journalist