Vande Bharat 24 Exclusive
नशे से जुड़ी अवैध संपत्ति मामले में गिरफ्तार सीनियर अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की मुश्किलें और बढ़ती नजर आ रही हैं। अब इस मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) भी मजीठिया से पूछताछ की तैयारी कर रही है। इसी सिलसिले में NCB ने पंजाब विजिलेंस विभाग से संपर्क किया है, ताकि जांच को और आगे बढ़ाया जा सके। साथ ही, अन्य केंद्रीय जांच एजेंसियां भी इस केस पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं।
बता दें कि बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ नशा तस्करी के आरोप और आय से अधिक संपत्ति के मामले ने पंजाब की सियासत में गर्मी ला दी है। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, केस का दायरा भी बढ़ता जा रहा है।
दूसरी ओर, विजिलेंस विभाग की कोशिश है कि 2 जुलाई को जब मजीठिया का रिमांड खत्म होने के बाद उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा, तो मामले में अगली कार्रवाई की जाए। इसी बीच मजीठिया के सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर की गई है।

इस पोस्ट में उनके वकील एडवोकेट डमनबीर सिंह सोबती ने लिखा:
“मेरा खुला चैलेंज है पंजाब के DGP, विजिलेंस चीफ और AG को – NDPS एक्ट की एक भी छोटी से छोटी धारा मजीठिया पर लगाकर दिखाओ।”
इस बयान के जरिए मजीठिया के वकील ने प्रशासनिक जांच पर सवाल खड़े किए हैं और मामले को लेकर एक नई बहस छेड़ दी है।
अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में जांच किस दिशा में आगे बढ़ती है और NCB की पूछताछ से क्या नए खुलासे होते हैं।

Author: Harsh Sharma
Journalist