Vande Bharat 24 Breaking
तेलंगाना के संगारेड्डी ज़िले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक दवा फैक्ट्री में जोरदार धमाके के बाद भीषण आग लग गई। इस हादसे में अब तक 34 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 30 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। फैक्ट्री के मलबे से 31 शव बरामद किए गए हैं, जबकि 3 अन्य की मौत अस्पताल में हुई।
यह हादसा 30 जून की सुबह 8:15 बजे से 9:30 बजे के बीच संगारेड्डी ज़िले के पाशमाइलारम इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित सिगाची इंडस्ट्रीज़ की रिएक्टर यूनिट में हुआ। धमाके के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
धमाके के कारणों की जांच जारी, राहत कार्य तेज़
संगारेड्डी के एसपी परितोष पंकज ने बताया कि राहत एवं बचाव कार्य जारी है और मामले की जांच की जा रही है। तेलंगाना राज्य अग्निशमन और आपदा प्रबंधन सेवा के महानिदेशक वाई. नागी रेड्डी ने आशंका जताई है कि धमाका संभवतः फैक्ट्री की ड्राइंग यूनिट में हुआ। हालांकि, मल्टीजोन पुलिस महानिदेशक वी. सत्यनारायण ने इसे रिएक्टर धमाका बताया है। सटीक कारणों का पता लगाने के लिए विशेषज्ञों की टीम जांच में जुटी हुई है।
पीएम और सीएम ने जताया दुख, मुआवज़े का ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख और घायलों को ₹50 हज़ार की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री दामोदर राजा नरसिंहा ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी 1 जुलाई को सुबह घटनास्थल का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री ने हादसे पर गहरा दुख जताते हुए अधिकारियों को आदेश दिया है कि फंसे हुए मजदूरों को निकालने के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएं और घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराया जाए।

कंपनी ने जताया दुख, मदद का भरोसा
सिगाची इंडस्ट्रीज़ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वह इस हादसे से गहरे सदमे में है और जान-माल के नुकसान पर शोक प्रकट करती है। कंपनी ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जताते हुए हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है। कंपनी ने स्पष्ट किया है कि यह यूनिट बीमा कवर के अंतर्गत थी।
क्या करती है सिगाची इंडस्ट्रीज़?
कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, सिगाची इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड एक फार्मास्यूटिकल कंपनी है, जो API (Active Pharmaceutical Ingredients), इंटरमीडिएट्स, एक्सिपिएंट्स, विटामिन-मिनरल मिश्रणों और ऑपरेशन एंड मैनेजमेंट (O&M) सेवाओं के क्षेत्र में सक्रिय रूप से काम करती है।
प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य जारी है, वहीं स्थानीय लोगों में हादसे को लेकर भारी आक्रोश और भय का माहौल है।

Author: Harsh Sharma
Journalist