27 Views
Vande Bharat 24 Exclusive
हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ से एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। यहां मंगलवार सुबह हिमाचल रोडवेज की एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में बस में सवार करीब 40 यात्री घायल हो गए हैं। घायलों को तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस वक्त हुआ जब बस नालागढ़ से जा रही थी और एक तीखे मोड़ पर ड्राइवर से बस का नियंत्रण छूट गया। बस सड़क किनारे पलट गई, जिससे उसमें सवार लोग घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और राहत बचाव टीमें मौके पर पहुंचीं और घायलों को बस से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है, और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Author: Harsh Sharma
Journalist
100% LikesVS
0% Dislikes