Vande bharat 24 Exclusive
शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन में महिला यात्री का पर्स चोरी करने के आरोप में पंजाब पुलिस के जीआरपी सिपाही को रंगे हाथों पकड़ लिया गया। यह कार्रवाई जगाधरी वर्कशॉप के आरपीएफ जवानों ने की, जिन्होंने सिपाही को पर्स के साथ शौचालय के पास दबोचा। पकड़े जाने पर आरोपित ने जवानों से हाथापाई करने की कोशिश भी की, लेकिन आरपीएफ ने उसे काबू में कर लिया।
कई दिनों से मिल रही थीं शिकायतें
आरपीएफ अधिकारियों के अनुसार, बीते कुछ दिनों से लगातार शिकायत मिल रही थी कि ट्रेन में महिलाओं के पर्स चोरी हो रहे हैं और बाद में शौचालयों में खाली पर्स मिलते हैं। इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए 25 जून को आरपीएफ के दो जवानों को ट्रेन में विशेष निगरानी के लिए तैनात किया गया था।
लुधियाना के पास हुआ घटनाक्रम
घटना उस वक्त हुई जब ट्रेन लुधियाना के पास पहुंची। एस-5 कोच में यात्रा कर रही महिला कविता देवी का पर्स अचानक गायब हो गया। उन्होंने और उनके पति ने खुद से पर्स की तलाश की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला, तो शोर मचाया गया। आरपीएफ जवानों ने तुरंत तलाशी अभियान शुरू किया।

सिपाही कुलविंद्र सिंह रंगे हाथों पकड़ा गया
तलाशी के दौरान पंजाब जीआरपी में तैनात सिपाही कुलविंद्र सिंह को शौचालय के पास चोरी हुए पर्स के साथ पकड़ा गया। पहले वह हंगामा करने लगा और फिर पुलिसकर्मी होने का हवाला देने लगा, लेकिन आरपीएफ ने उसकी एक नहीं सुनी। पूरी कार्रवाई की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई, जिसमें सिपाही पर्स के साथ साफ नजर आ रहा है।
पीड़िता ने की पर्स की पहचान
महिला यात्री कविता देवी और उनके पति ने वीडियो में अपने पर्स की पुष्टि की। हालांकि, वीडियो में सिपाही यह कहता दिख रहा है कि उसने चोरी नहीं की और चाहे किसी को बुला लिया जाए। बावजूद इसके, आरपीएफ ने मामले की सूचना अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी और फिर जीआरपी थाने में सिपाही कुलविंद्र सिंह के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कराया गया।
यह घटना रेल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर एक गंभीर सवाल खड़ा करती है, खासकर तब जब सुरक्षा में तैनात खुद पुलिसकर्मी ही संदेह के घेरे में आ जाएं।

Author: Harsh Sharma
Journalist