Breaking News
मशहूर Actress तानिया के पिता पर चली गोलियां, इलाके में मचा हड़कंप — जांच में जुटी पुलिस 10 रुपये की परची बनी हमले की वजह, निहंग ने कंप्यूटर ऑपरेटर पर तलवार से किया हमला, डॉक्टरों की हड़ताल GST रेड पर फूटा दुकानदारों का गुस्सा: जालंधर में अफसरों को बनाया बंधक, मार्केट में हंगामा पंजाब में DSP क्राइम गिरफ्तार; विभाग में मचा हड़कंप, भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार की कड़ी कार्रवाई, जानिए पूरा मामला जालंधर के धार्मिक स्थल में बवाल: प्रधानगी को लेकर भिड़ीं महिलाएं और पुरुष, चले लात-घूंसे, माहौल तनावपूर्ण भारी बारिश बनी काल: टांडा में कच्चे मकान की छत ढही, तीन की मौत, तीन घायल कुलदीप धालीवाल की कैबिनेट से छुट्टी, जानें और क्या-क्या हुए बदलाव मजीठिया को आज हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत: दोपहर में आएगा मोहाली कोर्ट का आदेश, कल फिर होगी सुनवाई AAP नेता ने उठाई भ्रष्टाचार की आवाज़, प्रशासन ने होटल पर चलाई JCB – जानिए क्या है पूरा मामला कैबिनेट विस्तार से पहले हलचल तेज़, जानें कौन बनेगा मंत्री, किसकी जाएगी कुर्सी

Swimming Pool से मस्ती कर लौट रहा पूरा परिवार खत्म, 5 लोगों की दर्दनाक मौत, मृतक में 4 मासूम बच्चे शामिल

July 4, 2025 6:57 pm

today in focus

14 Views

Vande Bharat 24 Exclusive

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में बुधवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया। स्विमिंग पूल से लौटते समय एक ही बाइक पर सवार परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई, जिनमें चार मासूम बच्चे भी शामिल हैं। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही सभी की जान चली गई।

कैसे हुआ हादसा?

यह हादसा हाफिजपुर थाना क्षेत्र के बुलंदशहर रोड पर हुआ। जानकारी के अनुसार, मजीदपुरा मोहल्ला निवासी दानिश अपने परिवार के चार बच्चों के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर स्विमिंग पूल से नहाकर घर लौट रहे थे। परिवार के अन्य सदस्य अलग-अलग वाहनों से चल रहे थे।

रास्ते में अचानक एक तेज़ रफ्तार और बेकाबू कैंटर ट्रक ने पीछे से उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज़ थी कि बाइक पर सवार सभी लोग सड़क पर गिर पड़े और फिर वही कैंटर उन्हें कुचलता हुआ निकल गया।

हादसे में जान गंवाने वाले मासूम

इस हादसे में चार बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वाले बच्चों के नाम हैं:
• समायरा (10 वर्ष)
• मायरा (11 वर्ष)
• समर (8 वर्ष) – सरताज का बेटा
• माहिम (9 वर्ष) – वकील का बेटा
साथ ही बाइक चला रहे दानिश की भी मौके पर ही मौत हो गई।

घटनास्थल पर अफरा-तफरी, शोक का माहौल

हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंच गए। मौके पर कई थानों की पुलिस टीम ने पहुंचकर स्थिति को संभाला। सभी घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

अस्पताल में जैसे ही लोगों को मौत की जानकारी मिली, वहां भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और चारों तरफ चीख-पुकार और आंसुओं का सन्नाटा पसर गया।

फिलहाल पुलिस ने कैंटर चालक की तलाश शुरू कर दी है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। हापुड़ जिले में यह हादसा लंबे समय तक याद किया जाएगा।

Harsh Sharma
Author: Harsh Sharma

Journalist

50% LikesVS
50% Dislikes

Today's Special