Vande Bharat 24 Exclusive
टांडा क्षेत्र में पिछले दो-तीन दिनों से हो रही मूसलधार बारिश के चलते एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। टांडा शहर के मोहल्ला अहियापुर में एक कच्चे मकान की छत गिरने से बिहार निवासी एक प्रवासी मजदूर और उसकी दो बेटियों की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और दो अन्य बेटियां गंभीर रूप से घायल हैं और टांडा के एक निजी अस्पताल में इलाजरत हैं।
हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान शंकर (उम्र लगभग 40 वर्ष) और उसकी बेटियां शिवानी (13 वर्ष) व पूजा (4 वर्ष) के रूप में हुई है। जबकि घायल अवस्था में पत्नी प्रियंका (35 वर्ष), बेटियां प्रीति (8 वर्ष) और कविता (6 वर्ष) को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार, शंकर अपने परिवार के साथ मोहल्ला अहियापुर में एक पुराने कच्चे मकान में रह रहा था। बुधवार और गुरुवार से लगातार हो रही बारिश के चलते शुक्रवार तड़के मकान की छत भरभराकर गिर गई। हादसे के समय पूरा परिवार घर में सो रहा था।

स्थानीय लोगों ने शोर सुनते ही मौके पर पहुंचकर मलबा हटाने का प्रयास किया और बड़ी मुश्किल से परिवार के सभी सदस्यों को बाहर निकाला। सभी को फौरन टांडा के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने शंकर और उसकी दो बेटियों को मृत घोषित कर दिया। बाकी तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है।
यह हादसा क्षेत्र में बारिश से होने वाले खतरों की ओर इशारा करता है और प्रशासन से राहत कार्यों में तेजी लाने की मांग कर रहा है। स्थानीय लोगों ने सरकार से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की अपील की है।

Author: Harsh Sharma
Journalist