Vande Bharat 24 Exclusive
दिल्ली के करोल बाग स्थित विशाल मेगा मार्ट के एक शोरूम में शुक्रवार शाम लगी भीषण आग के बाद एक युवक का शव लिफ्ट के अंदर से बरामद हुआ है। पुलिस ने शनिवार को इस हादसे की जानकारी दी। मृतक की पहचान 25 वर्षीय कुमार धीरेंद्र प्रताप के रूप में हुई है।
आग में घिरे शोरूम में चला रेस्क्यू ऑपरेशन
दिल्ली पुलिस, फायर ब्रिगेड और डिजास्टर रेस्पॉन्स फोर्स (DRF) की संयुक्त टीम ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। इसी दौरान लिफ्ट के अंदर से युवक का शव मिला।

दूसरी मंजिल पर फैली थी आग
दिल्ली पुलिस के बयान के अनुसार, शुक्रवार शाम करीब 6:44 बजे पदम सिंह रोड पर स्थित एक चार मंजिला इमारत की दूसरी मंजिल पर आग लगने की सूचना मिली थी। यह इमारत विशाल मेगा मार्ट का एक आउटलेट है।
बयान में कहा गया, “आग केवल दूसरी मंजिल तक ही सीमित रही।” आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की 13 गाड़ियां मौके पर भेजी गई थीं।
आग लगने के कारणों की जांच जारी
अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है और इसकी जांच जारी है। हादसे ने इलाके में हड़कंप मचा दिया, वहीं स्थानीय लोग शोरूम की सुरक्षा व्यवस्था और आपातकालीन तैयारी पर सवाल उठा रहे हैं।

Author: Harsh Sharma
Journalist