Breaking News
रियल एस्टेट के नाम पर करोड़ों की ठगी, ‘नटवरलाल’ पर दर्जनों लोगों से धोखाधड़ी का आरोप — चूना लगाकर कई लोगों को अमेरिका फरार! पंजाब भाजपा में जल्दबाज़ी या साज़िश? अश्विनी शर्मा को प्रधान घोषित करने वाली पोस्ट से मचाया हड़कंप! अश्वनी शर्मा को सौंपी गई कमान, पंजाब BJP में नई सियासी हलचल! पंजाब में डायरिया का कहर, 2 की मौत, मरीजों की संख्या 60 से पार रियल एस्टेट के नाम पर करोड़ों की ठगी, ‘नटवरलाल’ पर दर्जनों लोगों से धोखाधड़ी का आरोप अभिनेत्री तानिया के पिता पर फायरिंग करने वाले बदमाशों का एनकाउंटर, 3 गिरफ्तार पंजाब सरकार लेने जा रही बड़ा फैसला! 7 जुलाई को होगी कैबिनेट बैठक, 10 जुलाई को बुलाया गया विधानसभा का विशेष सत्र जालंधर में कांग्रेस नेता पर FIR के बाद गिरी गाज, छह साल के लिए पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता पंजाब में गोमांस तस्करी का खुलासा: फगवाड़ा के ढाबे के पीछे बने प्लांट से 29 क्विंटल गौमांस बरामद, 8 आरोपी गिरफ्तार बेंगलुरु से दिल्ली की फ्लाइट में बड़ा हादसा टला: उड़ान से ठीक पहले कॉकपिट में बेहोश हुए Air India के पायलट

पंजाब में गोमांस तस्करी का खुलासा: फगवाड़ा के ढाबे के पीछे बने प्लांट से 29 क्विंटल गौमांस बरामद, 8 आरोपी गिरफ्तार

July 8, 2025 1:01 pm

today in focus

14 Views

Vande Bharat 24 Exclusive

पंजाब के फगवाड़ा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। फगवाड़ा-गोराया हाईवे पर स्थित एक प्रसिद्ध ‘ज्योति ढाबा’ से पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध गौमांस बरामद किया है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान 29 क्विंटल 32 किलो गौमांस ज़ब्त किया है और इस मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

गुप्त सूचना पर हुआ खुलासा

इस पूरे मामले का पर्दाफाश गौ रक्षक गुरुप्रीत सिंह द्वारा दी गई सूचना के आधार पर हुआ। गुरुप्रीत सिंह ने पुलिस को बताया कि ज्योति ढाबे के पीछे एक गोदाम और पैकिंग प्लांट में अवैध रूप से गौमांस की पैकिंग की जा रही है। इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ढाबे के पीछे बने फ्रीजर और प्रोसेसिंग यूनिट पर छापा मारा।

अंतरराज्यीय नेटवर्क का शक

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और पंजाब के निवासी शामिल हैं। आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं:
• मुख्तयार आलम, आज़ाद, जाकिर हुसैन, रिहाना आलम, मिंजर अली (सभी पश्चिम बंगाल से)
• अरशद (उत्तर प्रदेश से)
• मदन शाह (गोराया, पंजाब से)
इनमें से एक आरोपी नाबालिग भी है।

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि यह मांस दिल्ली, श्रीनगर और अन्य शहरों तक पैक कर भेजा जाता था। कटाई का काम फगवाड़ा के हड्डा रोड और होशियारपुर रोड पर किया जाता था, जिसके बाद उसे प्रोसेस कर प्लांट से बाहर भेजा जाता था।

केस दर्ज, पुलिस को और गिरफ्तारियों की आशंका

पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस को शक है कि इस रैकेट में और भी लोग शामिल हो सकते हैं, जिसकी जांच तेजी से जारी है। मामले में आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता, पंजाब प्रिवेंशन ऑफ काऊ स्लॉटर एक्ट, 1955 (धारा 8) और प्रिवेंशन ऑफ क्रुएल्टी टू एनिमल्स एक्ट, 1960 (धारा 11) के तहत केस दर्ज किया गया है।

हिंदू संगठनों में आक्रोश, इलाके में तनाव

घटना के बाद हिंदू संगठनों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है और इलाके में भारी नाराज़गी देखी जा रही है। तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए प्रशासन ने फगवाड़ा और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। पुलिस बल तैनात है और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्कता बरती जा रही है।

यह मामला न सिर्फ धार्मिक भावना से जुड़ा है, बल्कि एक संगठित अपराध के तौर पर देखा जा रहा है, जिसे लेकर पंजाब पुलिस और प्रशासन अब बड़े स्तर पर कार्रवाई की तैयारी में है।

Harsh Sharma
Author: Harsh Sharma

Journalist

100% LikesVS
0% Dislikes

Today's Special