Vande Bharat 24 Exclusive
पंजाब कांग्रेस ने कड़ा कदम उठाते हुए जालंधर देहाती के करतारपुर ब्लॉक कांग्रेस-2 के प्रधान जोरावर सिंह सोढ़ी को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है। यह कार्रवाई कांग्रेस की अनुशासनात्मक समिति के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री अवतार हैनरी की ओर से की गई, जबकि पार्टी के स्थानीय प्रधान रजिंदर बेरी ने इस फैसले की पुष्टि करते हुए एक आधिकारिक चिट्ठी भी जारी की है।
डकैती के मामले में दर्ज है केस, हो चुकी है गिरफ्तारी
यह अनुशासनात्मक कार्रवाई उस शिकायत के बाद की गई जो 4 जुलाई को करतारपुर हलका इंचार्ज और पूर्व एसएसपी राजिंदर सिंह की ओर से पार्टी को सौंपी गई थी। शिकायत में बताया गया था कि जोरावर सिंह सोढ़ी पर डकैती जैसे गंभीर आपराधिक मामले में केस दर्ज है और उन्हें गिरफ्तार भी किया जा चुका है।
कांग्रेस की सख्त नीति: अनुशासन और पारदर्शिता
पूर्व मंत्री अवतार हैनरी ने कहा कि शिकायत की गंभीरता को देखते हुए पार्टी ने तुरंत निष्कासन का निर्णय लिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि
“कांग्रेस पार्टी अनुशासन और पारदर्शिता में विश्वास रखती है और किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं करती।”
हैनरी ने कहा कि कांग्रेस ऐसे किसी भी नेता या कार्यकर्ता को संरक्षण नहीं देती जिन पर गंभीर आपराधिक आरोप हों या जिनकी हरकतें समाज और पार्टी की छवि को धूमिल करती हों।

पार्टी के लिए स्पष्ट संदेश
पार्टी ने यह कदम उठाकर स्पष्ट संकेत दिया है कि गंभीर आरोपों में घिरे नेताओं को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे उनका पद या प्रभाव कुछ भी हो। अनुशासनात्मक समिति ने कहा कि यही कांग्रेस की नीति है और इसी के तहत जोरावर सिंह सोढ़ी को छह वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया है।
यह फैसला कांग्रेस पार्टी की ओर से साफ संकेत है कि वह अपने संगठन में अनुशासनहीनता और आपराधिक प्रवृत्ति को लेकर किसी भी तरह की ढील नहीं देने वाली।

Author: Harsh Sharma
Journalist