भारत की सुरक्षा एजेंसियों को एक बड़ी सफलता मिल सकती है, क्योंकि अमेरिका में पकड़ा गया कुख्यात खालिस्तानी आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया जल्द ही भारत लाया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक, पंजाब पुलिस और केंद्रीय जांच एजेंसियां, अमेरिका की ICE (Immigration and Customs Enforcement) के साथ मिलकर उसकी प्रत्यर्पण प्रक्रिया को अंतिम रूप देने में जुटी हुई हैं।
गौरतलब है कि 17 अप्रैल 2025 को अमेरिका के सैक्रामेंटो शहर से ICE ने हैप्पी पासिया को हिरासत में लिया था। उस पर 33 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें ज्यादातर ग्रेनेड हमलों और बम धमाकों से जुड़े हैं। उसे ‘ग्रेनेड गैंगस्टर’ के नाम से भी जाना जाता है।
पाकिस्तान की ISI, बब्बर खालसा और रिन्दा से जुड़ा नेटवर्क
हैप्पी पासिया का नाम पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI, आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल, और कुख्यात गैंगस्टर रिन्दा से सीधे तौर पर जुड़ा हुआ है। इन आतंकी नेटवर्क्स के साथ मिलकर उसने 2024 और 2025 के दौरान पंजाब में कई सिलसिलेवार धमाकों और आतंकी हमलों को अंजाम दिया।
इन हमलों की जिम्मेदारी वह कई बार खुद सोशल मीडिया के जरिए ले चुका है। भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने उस पर ₹5 लाख का इनाम घोषित कर रखा है और उसे देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा माना जा रहा है।
हैप्पी पासिया की बड़ी आतंकी वारदातें
10 सितंबर 2024 – चंडीगढ़ स्थित एक NRI की कोठी पर ग्रेनेड हमला
24 नवंबर 2024 – अजनाला थाने के बाहर RDX लगाया गया (हालांकि विस्फोट नहीं हुआ)
2 दिसंबर 2024 – SBS नगर के काठगढ़ थाने में ग्रेनेड अटैक
6 जनवरी 2025 – अमृतसर के जैंतीपुर गांव में शराब कारोबारी के घर ग्रेनेड हमला
19 जनवरी 2025 – अमृतसर की गुमटाला पुलिस चौकी के पास पुलिस अधिकारी की गाड़ी को बम से उड़ाया
15 मार्च 2025 – अमृतसर के ठाकुर द्वारा मंदिर पर हमला
सूत्रों के अनुसार, हैप्पी पासिया की भारत वापसी की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है और जल्द ही उसे भारत लाकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस गिरफ्तारी को पंजाब और देश की सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक बड़ी कामयाबी के रूप में देखा जा रहा है।

Author: Harsh Sharma
Journalist