Breaking News
ग्यासपुरा में लूट के दौरान युवक का हाथ काटा, एक आरोपी पकड़ाया, दो फरार स्कूली बच्चों की जान से खिलवाड़: जालंधर में 51 सीटर सरकारी स्कूल बस में ठूंसे 80 बच्चे, नंबर प्लेट निकली फर्जी पंजाब की अदाकारा तानिया के पिता पर फायरिंग केस में बड़ा खुलासा: गोलीकांड के आरोपी को पनाह देने वाली महिला गिरफ्तार अमृतसर के सैदूपुर गांव में पूर्व अकाली सरपंच की गोली मारकर हत्या, रंजिश या सियासी दुश्मनी? जांच में जुटी पुलिस लारेंस गैंग की साज़िश नाकाम: पंजाब पुलिस ने फगवाड़ा के गैंगस्टर को किया गिरफ्तार, मध्यप्रदेश में भी थी टारगेट किलिंग की योजना रियल एस्टेट के नाम पर करोड़ों की ठगी, ‘नटवरलाल’ पर दर्जनों लोगों से धोखाधड़ी का आरोप — चूना लगाकर कई लोगों को अमेरिका फरार! पंजाब भाजपा में जल्दबाज़ी या साज़िश? अश्विनी शर्मा को प्रधान घोषित करने वाली पोस्ट से मचाया हड़कंप! अश्वनी शर्मा को सौंपी गई कमान, पंजाब BJP में नई सियासी हलचल! पंजाब में डायरिया का कहर, 2 की मौत, मरीजों की संख्या 60 से पार रियल एस्टेट के नाम पर करोड़ों की ठगी, ‘नटवरलाल’ पर दर्जनों लोगों से धोखाधड़ी का आरोप

रियल एस्टेट के नाम पर करोड़ों की ठगी, ‘नटवरलाल’ पर दर्जनों लोगों से धोखाधड़ी का आरोप — चूना लगाकर कई लोगों को अमेरिका फरार!

July 8, 2025 7:29 pm

today in focus

10 Views

जालंधर : रियल एस्टेट कारोबार में भारी मुनाफे का झांसा देकर राज्य के कई शहरों में लाखों-करोड़ों की ठगी करने वाले एक फर्जी डॉयरेक्टर का मामला सामने आया है। खुद को रियल एस्टेट कंपनी का डायरेक्टर बताकर लोगों को विश्वास में लेने वाले इस आरोपी के खिलाफ कई पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।सूत्रों के अनुसार, आरोपी ने सबसे पहले अपने नजदीकी लोगों को निशाना बनाया और उन्हें रियल एस्टेट में निवेश करने का सुझाव देकर उनसे रकम वसूली। विश्वास जीतने के लिए शुरुआती निवेशकों को मुनाफे सहित पैसे भी लौटा दिए गए, जिससे अन्य लोग भी झांसे में आ गए।

बाद में आरोपी ने सिक्योरिटी चैक देकर लोगों से बड़ी रकम लेनी शुरू कर दी। हालांकि, जब कुछ लोगों को शक हुआ और उन्होंने चैक बैंक में जमा कराए, तो वे बाउंस हो गए। जांच में यह भी सामने आया कि चैक पर किए गए हस्ताक्षर भी फर्जी थे।इस पूरे मामले में अब तक कई लोग पुलिस में शिकायत दर्ज करवा चुके हैं, जबकि राज्य के अन्य शहरों में ठगी का शिकार हुए कई अन्य लोग भी जल्द शिकायत दर्ज करा सकते हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

Vande Bharat 24
Author: Vande Bharat 24

100% LikesVS
0% Dislikes

Today's Special