Breaking News
ग्यासपुरा में लूट के दौरान युवक का हाथ काटा, एक आरोपी पकड़ाया, दो फरार स्कूली बच्चों की जान से खिलवाड़: जालंधर में 51 सीटर सरकारी स्कूल बस में ठूंसे 80 बच्चे, नंबर प्लेट निकली फर्जी पंजाब की अदाकारा तानिया के पिता पर फायरिंग केस में बड़ा खुलासा: गोलीकांड के आरोपी को पनाह देने वाली महिला गिरफ्तार अमृतसर के सैदूपुर गांव में पूर्व अकाली सरपंच की गोली मारकर हत्या, रंजिश या सियासी दुश्मनी? जांच में जुटी पुलिस लारेंस गैंग की साज़िश नाकाम: पंजाब पुलिस ने फगवाड़ा के गैंगस्टर को किया गिरफ्तार, मध्यप्रदेश में भी थी टारगेट किलिंग की योजना रियल एस्टेट के नाम पर करोड़ों की ठगी, ‘नटवरलाल’ पर दर्जनों लोगों से धोखाधड़ी का आरोप — चूना लगाकर कई लोगों को अमेरिका फरार! पंजाब भाजपा में जल्दबाज़ी या साज़िश? अश्विनी शर्मा को प्रधान घोषित करने वाली पोस्ट से मचाया हड़कंप! अश्वनी शर्मा को सौंपी गई कमान, पंजाब BJP में नई सियासी हलचल! पंजाब में डायरिया का कहर, 2 की मौत, मरीजों की संख्या 60 से पार रियल एस्टेट के नाम पर करोड़ों की ठगी, ‘नटवरलाल’ पर दर्जनों लोगों से धोखाधड़ी का आरोप

ग्यासपुरा में लूट के दौरान युवक का हाथ काटा, एक आरोपी पकड़ाया, दो फरार

July 8, 2025 7:08 pm

today in focus

1 Views

लुधियाना के ग्यासपुरा में रविवार रात हुई एक खौफनाक लूट की वारदात ने शहर को दहला दिया। फैक्ट्री से काम करके घर लौट रहे दो युवकों पर तीन लुटेरों ने हमला कर दिया। मोबाइल छीनने की कोशिश में जब एक युवक ने विरोध किया, तो लुटेरों ने उस पर तेजधार हथियार से वार कर उसका हाथ काट दिया और मोबाइल लेकर फरार हो गए।

घटना रात करीब आठ बजे पीपल चौक के पास की है। फैक्ट्री में काम करने वाले साहिल और उसका दोस्त विजय जब घर की ओर जा रहे थे, तभी बाइक सवार तीन लुटेरे उनके पास पहुंचे। लुटेरे साहिल से मोबाइल छीनने लगे। जब साहिल ने विरोध किया, तो एक हमलावर ने तेजधार हथियार से साहिल के हाथ पर वार कर दिया, जिससे उसका हाथ बुरी तरह कट गया। फिलहाल घायल साहिल की हालत गंभीर है और उसका अस्पताल में ऑपरेशन चल रहा है।

चौंकाने वाली बात यह रही कि वारदात के दो घंटे बाद वही लुटेरे दोबारा इलाके में घूमते नजर आए। इस पर गुस्साए लोगों ने एक आरोपी को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। जबकि दो अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए।

मामले की जांच कंगनवाल चौकी की पुलिस कर रही है। पुलिस फरार लुटेरों की तलाश में जुटी है। यह घटना न केवल इलाके की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि शहर में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर लोगों में दहशत का माहौल भी पैदा कर रही है।

Harsh Sharma
Author: Harsh Sharma

Journalist

50% LikesVS
50% Dislikes

Today's Special