गुरुवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के जोरदार झटकों ने लोगों को दहशत में डाल दिया। सुबह 9 बजकर 4 मिनट पर आए इस भूकंप को दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा समेत कई इलाकों में महसूस किया गया।
भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग घरों, दफ्तरों और ऊंची इमारतों से बाहर निकलकर खुले में आ गए। कई जगहों पर सोसाइटी में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। झटकों के चलते कुछ देर के लिए मेट्रो सेवाओं को भी अस्थायी रूप से रोक दिया गया।
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर में था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.4 मापी गई, जबकि इसकी गहराई जमीन से 4 किलोमीटर नीचे थी। करीब 10 सेकेंड तक धरती कांपती रही।
हालांकि फिलहाल किसी जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है, लेकिन लोगों में भय का माहौल देखा गया, खासकर ऊंची इमारतों में रहने वाले लोग ज्यादा घबराए हुए नजर आए।
