Breaking News
जालंधर में कांग्रेसी पार्षद पर संगीन धाराओं में मामला दर्ज, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी पंजाब में 15,16,17 को बंद रहेंगे स्कूल, एक साथ 3 छुट्टियां गुरदासपुर: सांझ केंद्र की महिला इंचार्ज रिश्वतखोरी में गिरफ्तार, कई कर्मचारियों से जबरन वसूलती थी पैसे श्मशान घाट में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए भाजपा नेता, वीडियो वायरल थ्री स्टार कॉलोनी में आठ महीनों से सीवरेज जाम, घरों में घुस रहा गंदा पानी; लोगों ने दी धरने की चेतावनी जालंधर में कांग्रेस पार्षद बंटी नीलकंठ के साथ मारपीट मामले में निखिल अरोड़ा की मुश्किलें बढ़ीं दिल्ली के वेलकम इलाके में चार मंजिला इमारत गिरी, 12 लोगों के दबे होने की आशंका प्रताप बाजवा की शिकायत पर चंडीगढ़ पुलिस ने आम आदमी पार्टी के दो मंत्रियों पर दर्ज किया केस भोलेनाथ से बस एक प्रार्थना: “पापा को कुछ न हो…” — अस्पताल के बाहर खड़ा बेटा बना सच्चा शिवभक्त जालंधर में कांग्रेसी पार्षद BUNTY NEELKANTH और AAP नेता NIKHIL ARORA के बीच मारपीट, मंदिर परिसर में मचा हंगामा

कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग: खालिस्तानी आतंकी ने ली जिम्मेदारी, धार्मिक भावनाएं आहत होने का दावा

July 12, 2025 10:57 pm

today in focus

11 Views

लोकप्रिय कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे ‘कैप्स कैफे’ पर हुई फायरिंग ने सबको चौंका दिया था। अब इस मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। खालिस्तानी आतंकी और बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़ा हरजीत सिंह लाडी ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए सोशल मीडिया पर इसकी वजह भी बताई है।

लाडी का दावा है कि कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में निहंग सिखों की पारंपरिक वेशभूषा और व्यवहार को लेकर की गई एक हास्य प्रस्तुति से सिख समुदाय की भावनाएं आहत हुई थीं। उसके अनुसार, यह सिर्फ कॉमेडी नहीं, बल्कि धर्म का अपमान था जिसे वह और उसका संगठन बर्दाश्त नहीं कर सके।

क्या है पूरा मामला?
10 जुलाई की रात, कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में स्थित ‘कैप्स कैफे’ पर दो अज्ञात लोगों ने गोलीबारी की। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन हमला कैफे को निशाना बनाकर किया गया था। पुलिस ने मौके से गोलियों के खोखे बरामद किए हैं और जांच शुरू कर दी है। घटना के कुछ घंटों बाद हरजीत सिंह लाडी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर हमले की जिम्मेदारी ली। उसने दावा किया कि यह हमला उसने और बीकेआई के एक अन्य सदस्य तूफान सिंह ने मिलकर अंजाम दिया।

धार्मिक अपमान या कॉमेडी?
लाडी ने अपनी पोस्ट में आरोप लगाया कि कपिल शर्मा के शो में एक कलाकार ने निहंग सिखों जैसी पारंपरिक वेशभूषा पहनकर मजाक उड़ाया था। उसके मुताबिक, यह एक गंभीर धार्मिक अपमान था। उसने लिखा, “कॉमेडी की आड़ में हमारी धार्मिक और आध्यात्मिक पहचान का मजाक उड़ाया गया। हमने इस पर सफाई मांगी, कई बार कपिल शर्मा के मैनेजर को कॉल किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। अब तक कपिल शर्मा ने माफी क्यों नहीं मांगी?”

गौरतलब है कि निहंग सिख, सिख धर्म में पारंपरिक योद्धा माने जाते हैं। वे नीले रंग की पोशाक, लोहे के हथियार और पारंपरिक मार्शल आर्ट्स के लिए प्रसिद्ध हैं। लाडी का आरोप है कि शो में उनकी पहचान को हास्य का विषय बनाकर पेश किया गया।

कैफे की प्रतिक्रिया: ‘हम डरने वाले नहीं’
फायरिंग के बाद कैप्स कैफे की ओर से इंस्टाग्राम पर एक आधिकारिक बयान जारी किया गया। उसमें लिखा गया: “हम इस हिंसक घटना से स्तब्ध हैं, लेकिन आतंक के आगे झुकने वाले नहीं हैं। हम शांति, सहिष्णुता और कानून के शासन में विश्वास करते हैं।” घटना के वक्त कैफे के अंदर स्टाफ मौजूद था, लेकिन किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। पुलिस ने इसे एक पूर्व नियोजित हमला बताया है।

कौन है हरजीत सिंह लाडी?
हरजीत सिंह लाडी एक खालिस्तानी आतंकी है और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की मोस्ट वांटेड सूची में शामिल है। उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। कनाडा सरकार ने भी बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) को एक आतंकी संगठन घोषित कर रखा है।

Harsh Sharma
Author: Harsh Sharma

Journalist

50% LikesVS
50% Dislikes

Today's Special