174 Views

वन्दे भारत 24 : जालंधर। MG क्वीन क्लब की ओर से स्थानीय होटल में ‘तीज’ का त्योहार बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया गया। इस खास मौके पर क्लब की सभी सदस्यों ने पारंपरिक रंग-बिरंगे परिधानों में सज-धज कर पार्टी में शिरकत की। ढोल की थाप पर महिलाओं ने भांगड़ा और गिद्धा डाल कर समा बांध दिया। कार्यक्रम में पंजाबी संस्कृति की झलक देखने को मिली। महिलाओं ने एक-दूसरे को तीज की बधाई दी और पारंपरिक पकवानों का लुत्फ उठाया। माहौल पूरी तरह से त्योहारमयी और उल्लासपूर्ण रहा। इस अवसर पर वीणू राणा,अवनीत कौर,पूजा भल्ला,अवनी कुक्रेजा,शिल्पी,ममता डोगरा,शालू कपूर,नेहा बब्बर,ईशा खुराना,शवेता कोहली,अनु खुराना सभी ने मिलकर इस आयोजन को यादगार बनाया।
Author: Pankaj Sharma (Journalist)
50% LikesVS
50% Dislikes

















































































