वन्दे भारत 24 न्यूज़ का किसी ओर वेब पोर्टल, चैनल, न्यूज़ पेपर ओर सोशल प्लेटफार्म से कोई भी सम्बन्ध नहीं है।
Breaking News
राखी बांधने जा रही बहन की सड़क दुर्घटना में मौत, पति व बेटी घायल” नियमों की धज्जियां उड़ाते जालंधर में “अवैध निर्माण” मेडिकल स्टोर मालिक की गोली मारकर की हत्या फिल्लौर में सर्प-दंश से हुई व्यक्ति की मौत अमृतसर में खालिस्तान के नारे लिखने के आरोप में दो युवक गिरफ्तार, पठानकोट जेल में मनाया गया रक्षाबंधन का त्योहार,बहनों ने अपने भाइयों की लंबी उम्र की कामना की और मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया। भ्रष्टाचार मामले में विधायक रमन अरोड़ा के करीबी महेश मखीजा को मिली जमानत बस चढ़ते समय हुआ हादसा, बुजुर्ग महिला की इलाज के दौरान हुई मौत कांग्रेस नेता महफूज सलमानी पर जानलेवा हमला, बाइक सवार बदमाशों ने गाड़ी के शीशे तोड़े, पुलिस जांच में जुटी राखी पर हड़ताल टली: पंजाब में पीआरटीसी-पनबस कर्मियों ने 13 अगस्त तक स्थगित किया आंदोलन

अमेरिका में मेडिकल ट्रांसपोर्ट प्लेन हुआ क्रैश , 4 लोगों की हुई मौत

August 9, 2025 4:57 pm

today in focus

27 Views

वन्दे भारत 24 : अमेरिका में एरिज़ोना प्रांत के नवाजो नेशन में बुधवार को एक मेडिकल ट्रांसपोर्ट प्लेन अचानक क्रैश हो गया। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गयी। नवाजो नेशन पुलिस ने फेसबुक पर बताया, “दुर्यघटना के समय यह छोटा विमान पास के एक अस्पताल से एक मरीज को लेने जा रहा था।” पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना करीब 12:40 बजे एरिज़ोना के चिनले के पास हुयी।

एक बड़े न्यूज चैनल ने अपनी रिपोर्ट में नवाजो पुलिस के हवाले से बताया, “हम पीड़ितों के परिवार और प्रियजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।” संघीय उड्डयन प्रशासन के अनुसार राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने बताया कि विमान बीचक्राफ्ट 300 था, जो नवाजो नेशन के चिनले म्यूनिसिपल हवाई अड्डे पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एनटीएसबी के जांचकर्ता घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं और आज रात उनके पहुंचने की उम्मीद है। घटनास्थल पर पहुंचने के बाद जांचकर्ता घटनास्थल का दस्तावेज़ीकरण और विमान की जांच शुरू करेंगे।

इसके बाद विमान को आगे के मूल्यांकन के लिए एक सुरक्षित स्थान पर ले जाया जाएगा।” एफएए और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं।

100% LikesVS
0% Dislikes

Today's Special