वन्दे भारत 24 न्यूज़ का किसी ओर वेब पोर्टल, चैनल, न्यूज़ पेपर ओर सोशल प्लेटफार्म से कोई भी सम्बन्ध नहीं है।
Breaking News
राखी बांधने जा रही बहन की सड़क दुर्घटना में मौत, पति व बेटी घायल” नियमों की धज्जियां उड़ाते जालंधर में “अवैध निर्माण” मेडिकल स्टोर मालिक की गोली मारकर की हत्या फिल्लौर में सर्प-दंश से हुई व्यक्ति की मौत अमृतसर में खालिस्तान के नारे लिखने के आरोप में दो युवक गिरफ्तार, पठानकोट जेल में मनाया गया रक्षाबंधन का त्योहार,बहनों ने अपने भाइयों की लंबी उम्र की कामना की और मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया। भ्रष्टाचार मामले में विधायक रमन अरोड़ा के करीबी महेश मखीजा को मिली जमानत बस चढ़ते समय हुआ हादसा, बुजुर्ग महिला की इलाज के दौरान हुई मौत कांग्रेस नेता महफूज सलमानी पर जानलेवा हमला, बाइक सवार बदमाशों ने गाड़ी के शीशे तोड़े, पुलिस जांच में जुटी राखी पर हड़ताल टली: पंजाब में पीआरटीसी-पनबस कर्मियों ने 13 अगस्त तक स्थगित किया आंदोलन

रक्षाबंधन के पावन पर्व पर सरकार ने दिया बहनों को तोहफा, 3 दिन के लिए बस यात्रा हुई फ्री

August 9, 2025 4:40 pm

today in focus

20 Views

वन्दे भारत 24 : रक्षाबंधन के पावन पर्व पर उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तराखंड की सरकार ने महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा की सुविधा दी है। मुफ्त यात्रा की बात करें तो कुछ राज्यों में ये दो दिन और कुछ राज्यों में तीन दिन रहेगी। 3 राज्यों में पहले ही महिलाओं के लिए टिकट फ्री है, जिसमें दिल्ली, पंजाब और कर्नाटक शामिल हैं। बता दें कि रक्षाबंधन के मौके पर किस राज्य में कितने दिन बस की सेवा महिलाओं के लिए फ्री है।ये सुविधा मुख्य रूप से इंदौर और भोपाल जैसे शहरों में दी गई है. इंदौर में मेयर ने 9 अगस्त को शहर की सभी बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा की घोषणा की है। इसके अलावा भोपाल में भी, भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (BCLL) बहनों को मुफ्त यात्रा कराएगी। राजस्थान सरकार ने रक्षाबंधन पर महिलाओं को दो दिन तक रोडवेज की सभी बसों में मुफ्त यात्रा का तोहफा दिया है। हालांकि ये सुविधा केवल राजस्थान राज्य की सीमाओं के अंदर ही यात्रा करने पर ही लागू होगी।

उत्तराखंड सरकार ने भी रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं को रोडवेज की सामान्य बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी है। महिलाएं रक्षाबंधन के दिन 9 अगस्त को इस फ्री सुविधा का लाभ ले सकती हैं। बिहार सरकार ने रक्षाबंधन के दिन महिलाओं के लिए रोडवेज की यात्रा फ्री रखी है। बीएसआरटीसी ने बताया है कि पटना और मुजफ्फरपुर के सभी रास्तों पर महिलाएं फ्री यात्रा कर सकेंगी। इसके अलावा पटना में चलने वाली पिंक बसों में भी इस सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है।

रक्षा बंधन के उपलक्ष्य में परिवहन निगम की बसों में महिलाएं एक सहयात्री के साथ शुक्रवार की सुबह छह बजे से रविवार 10 अगस्त की रात 12 बजे तक एसी और नॉन एसी सभी तरह की बसों में नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगी। इसको लेकर परिवहन निगम 986 बसों का संचालन करेगा और 50 बसों को रिजर्व रखेगा। बसों के बेहतर संचालन को लेकर चालकों और परिचालकों की छुट्टियां भी 12 अगस्त तक की निरस्त कर दी गईं हैं। परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने सभी बस स्टेशनों पर एक हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है।

क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा कि सभी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों, केंद्र प्रभारियों और ड्यूटीरूम प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि बसों में चालक और परिचालक और वर्दी में रहेंगे। कोई नशा नहीं करेगा। यात्रियों से मृदुल व्यवहार करेंगे। बुजुर्ग यात्रियों को बस में चढ़ने और उतरने में उनकी सहायता करेंगे। रक्षाबंधन के चलते दिल्ली, मुंबई से आने वाली ट्रेनों तीन दिन पहले से ही टिकट मिलने बंद हो गए हैं। वहीं लखनऊ से पूर्वांचल और बिहार जाने वाली ट्रेनें भी फुल हैं। वेटिंग कम होने से यात्रियों को अब जनरल कोच में घुसने की जद्दोजहद करनी होगी। वहीं रेलवे प्रशासन ने निर्देश दिया है कि स्टेशनों पर सुरक्षा के पर्याप्त उपाय हों।

50% LikesVS
50% Dislikes

Today's Special