वन्दे भारत 24 : कपूरथला में आज सुबह सरकारी बस में चढ़ने के दौरान सवारी के साथ हादसा हो गया। दरअसल, सरकारी बस पर चढ़ते समय पैर फिसलने से बुजुर्ग महिला की टांग टूट गई और उसे कई गंभीर चोटें आईं। जिसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां महिला की मौत हो गई।
मृतक की पहचान 75 वर्षीय कृष्णा कौर पत्नी स्वर्ण सिंह वासी सेक्चां के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह बस अड्डा डडविंडी से बस चढ़ने लगी थीं कि अचानक महिला का पैर फिसल गया। इसी कारण वह गिर गईं और उनकी टांग टूट गई तथा उन्हें और भी चोटें आईं।
मौके पर सड़क पर मौजूद राहगीरों ने एसआई पाल सिंह चौकी इंचार्ज मोठावाला को सूचित किया तो उन्होंने तुरंत अपनी पुलिस टीम, एसआई पिंडर सिंह और हवलदार बख्शीश सिंह को मौके पर भेजा, जिन्होंने उन्हें सरकारी अस्पताल सल्तनतपुर लुधियाना में इलाज के लिए ले जाया। लेकिन इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।
