वन्दे भारत 24 : अमृतसर/चंडीगढ़। विदेश में बैठे खालिस्तान समर्थक और ‘सिख फॉर जस्टिस’ (SFJ) के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक बार फिर धमकी भरा वीडियो जारी कर सुर्खियां बटोरी हैं। इस बार उसने स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के दिन दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में बम धमाके करने की चेतावनी दी है।
पन्नू ने यह धमकी अपने सहयोगी जश्नप्रीत सिंह के एनकाउंटर में घायल होने के विरोध में दी है। वीडियो में उसने कहा कि “सरकार ने गोली चलाई है, अब जवाब भी गोली से दिया जाएगा” और लोगों को 15 अगस्त को दिल्ली की यात्रा से बचने की सलाह दी।
इसके साथ ही, पन्नू ने पंजाब के फरीदकोट में होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यमंत्री भगवंत मान को तिरंगा न फहराने की चेतावनी दी है। उसने जश्नप्रीत की मौत का बदला लेने की धमकी देते हुए कहा कि इसका असर देश ही नहीं, विदेश तक महसूस होगा।
गौरतलब है कि जश्नप्रीत सिंह वही व्यक्ति था, जिसने पन्नू के निर्देश पर अमृतसर के खालसा कॉलेज, शिवाला मंदिर, और बस स्टैंड सहित कई स्थानों पर “खालिस्तान जिंदाबाद” के नारे लिखे थे।
वीडियो सामने आने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। स्वतंत्रता दिवस से पहले रेलवे, दिल्ली और पंजाब में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है।
