वन्दे भारत 24 : राजस्थान के जालोर जिले के सांचौर में मंगलवार सुबह नेशनल हाईवे-68 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने बाइक पर सवार दो चचेरे भाइयों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर के बाद बस सड़क किनारे लगी रेलिंग से टकरा गई और उसमें भीषण आग लग गई।
घटना सुबह करीब 8:45 बजे रणोदर गांव की सीमा पर हुई। बस बाड़मेर के चौहटन से गुजरात के पालनपुर जा रही थी और उसमें ज्यादातर मरीज सवार थे, जो दवा लेने के लिए गुजरात जा रहे थे। हादसे में 15 से अधिक लोग घायल हो गए।
मृतकों की पहचान गुजरात के आणंद जिले के तारापुर, सोजीतरा निवासी संदीप भाई (23) पुत्र गोरधन भाई और रणजीत भाई (23) पुत्र सोमाभाई के रूप में हुई है। टक्कर के बाद बाइक बस के नीचे फंस गई और घिसटते हुए बस रेलिंग से जा भिड़ी, जिससे आग भड़क उठी।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और करीब 30 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी।
