
वन्दे भारत 24 : नोएडा के सेक्टर-10 स्थित MPV टावर में बुधवार को फर्नीचर के गोदाम में आग लग गई। जानकारी के अनुसार, आग इमारत की तीसरी मंजिल पर मौजूद गोदाम में भड़की, जिसकी लपटें तेजी से फैलने लगीं। आग की सूचना मिलते ही फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव अभियान शुरू किया।

दमकल अधिकारियों ने बताया कि आग बुझाने के लिए छह फायर टेंडर भेजे गए और एडवांस मशीनों की मदद से करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। आसपास मौजूद अन्य फर्नीचर दुकानों और गोदामों को देखते हुए आग फैलने का खतरा था, लेकिन समय रहते उसे सीमित क्षेत्र में रोक लिया गया।
अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। प्रारंभिक आशंका है कि शॉर्ट सर्किट या किसी इलेक्ट्रिक उपकरण में खराबी इसकी वजह हो सकती है। सटीक कारण जानने के लिए जांच जारी है। पुलिस ने इलाके को घेरकर भीड़ को दूर रखा, ताकि राहत कार्य में बाधा न आए। धुएं और जलती सामग्री के कारण ऑपरेशन में अतिरिक्त समय लग रहा है।
