वन्दे भारत 24 : लुधियाना के धर्मपुरा इलाके की गली नंबर-1 में देर रात करीब 2 बजे एक सनसनीखेज घटना सामने आई। दीपक कुमार उर्फ़ दीपू द्वारा नशेड़ियों की शिकायत करने पर हथियारबंद युवक उसके घर तक पहुंच गए और बाहर खड़े होकर गालियां दीं। यह पूरी वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।
दीपक का आरोप है कि उन्होंने मुख्यमंत्री मान द्वारा जारी नंबर पर नशेड़ियों के बारे में शिकायत की थी। इसके बाद हमलावर जान से मारने की नीयत से आए। फुटेज में एक युवक हाथ में पिस्तौल लिए दिखाई देता है, जिसके बाद तीन अन्य युवक भी आते हैं। इनमें से एक युवक वापस चला जाता है और कुछ देर बाद सभी गली से निकल जाते हैं।
आरोपियों ने धमकी दी कि अगर शिकायत दोबारा की तो गोली मार देंगे। पीड़ित का कहना है कि वह बेहद डरा हुआ है। उसका आरोप है कि हमलावरों के साथी कुछ दिन पहले होटल में पुलिस रेड के दौरान 11 ग्राम चिट्टे (हेरोइन) के साथ पकड़े गए थे। दीपू ने प्रशासन से आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने और अपनी जान की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।
