वन्दे भारत 24: होशियारपुर। पंजाब में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन गोलीबारी, लूट और चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं, और अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताज़ा मामला होशियारपुर जिले के टांडा उड़मुड़ से सामने आया है, जहां दिनदहाड़े एक युवक पर गोलियां चलाई गईं।
मिली जानकारी के अनुसार, घायल युवक की पहचान संदीप सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि संदीप सिंह स्टेट बैंक के पास अपनी दुकान पर मौजूद था, तभी कुछ अज्ञात हमलावरों ने उस पर फायरिंग कर दी। गोलियां लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी की। मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके।
