वन्दे भारत 24 : बठिंडा । जिले में प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाली 7वीं कक्षा की छात्रा के साथ स्कूल वैन में चालक द्वारा छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। जिसके बाद इस मामले को लेकर छात्रा ने मां को सारी घटना बताई। मां ने पुलिस को चालक के खिलाफ शिकायत दी। वहीं थाना थर्मल पुलिस ने छात्रा की माता के बयान पर वैन चालक मलकीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि पुलिस को दर्ज करवाए बयान में छात्रा की माता ने बताया कि उसकी बेटी प्राइवेट स्कूल में 7वी में पढ़ती है, जो वैन के जरिये स्कूल आती-जाती है। बीते दिन 13 अगस्त को जब उसकी बेटी घर पहुंची तो उसने बताया कि वैन चालक मलकीत सिंह ने उसके साथ अश्लील छेड़छाड़ की और उसके प्राइवेट पार्ट्स को टच किया।
छात्रा के अनुसार घटना के दौरान वह वैन में अकेली थी। इस दौरान चालक ने उसके साथ छेड़छाड़ की। थाना थर्मल के एसएचओ गुरदर्शन सिंह ने बताया कि छात्रा की माता के बयान पर वैन चालक मलकीत सिंह के खिलाफ छेड़छाड़ की धारा के अलावा पॉक्सो एक्ट लगाकर केस दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है।
