वन्दे भारत 24 : केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने घोषणा की है कि 15 अगस्त से नेशनल हाईवे यात्रियों के लिए एनुअल FASTag पास की सुविधा शुरू की जा रही है।
इस पास की कीमत 3,000 रुपये होगी और यह एक वर्ष के लिए वैध रहेगा। इसके जरिए उपयोगकर्ता 200 बार टोल क्रॉस कर सकेंगे। सरकार का कहना है कि इससे एक टोल की औसत लागत करीब 15 रुपये पड़ेगी और देशभर के टोल प्लाज़ा पर भीड़ कम होगी।
इस पास से यात्रियों को बार-बार टोल प्लाज़ा पर रुकने और FASTag रिचार्ज करने की परेशानी से भी राहत मिलेगी।
सवाल 1: FASTag पहले से है, फिर इस पास की ज़रूरत क्यों?
जवाब: FASTag में हर टोल क्रॉस करने पर अलग से पैसे कटते हैं, जबकि एनुअल पास में आप एकमुश्त 3,000 रुपये देकर सालभर में 200 टोल क्रॉस कर सकते हैं। यह उन लोगों के लिए सस्ता विकल्प है जो हाईवे पर अक्सर यात्रा करते हैं।
सवाल 2: क्या एनुअल पास लेना अनिवार्य है?
जवाब: नहीं। यह पूरी तरह वैकल्पिक है। आप चाहें तो मौजूदा FASTag का ही इस्तेमाल जारी रख सकते हैं। इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क या पाबंदी नहीं है।
