वन्दे भारत 24 : नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों के लिए बड़े तोहफों की घोषणा की। पीएम मोदी ने कहा कि इस साल दीवाली पर जनता को दोहरा उपहार मिलेगा, जिसमें एक अहम राहत जीएसटी (GST) में कटौती से जुड़ी होगी। अगले दो महीनों में रोजमर्रा की वस्तुओं पर टैक्स में कमी देखने को मिल सकती है, जिससे आम उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी।
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार दीवाली पर जीएसटी में बड़ा सुधार (GST Reform) लागू करने जा रही है। इसके तहत सामान्य उपयोग की वस्तुओं पर टैक्स दरों में कमी होगी, जिससे महंगाई का बोझ कम होगा।
वित्त मंत्रालय ने पेश किया प्रस्ताव
प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद वित्त मंत्रालय ने जीएसटी काउंसिल को एक प्रस्ताव भेजा है, जिसमें संरचनात्मक सुधार (Structural Reform) के तहत टैक्स दरों में कमी और जीएसटी प्रक्रिया को और सरल बनाने की सिफारिश की गई है।
पीएम मोदी ने 2017 में लागू हुई जीएसटी को देश की अर्थव्यवस्था में बड़ा बदलाव लाने वाला कदम बताया और कहा कि अब “नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी” लाने की तैयारी है।
क्या होंगे बदलाव?
सरकार इनपुट टैक्स और आउटपुट टैक्स रेट्स के बीच का अंतर खत्म करने पर विचार कर रही है, जिससे टैक्स क्रेडिट सिस्टम को सरल बनाया जा सकेगा। इसके साथ घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा मिलेगा और वस्तुओं के वर्गीकरण से जुड़े विवादों और नियमों की जटिलताओं को कम करने का प्रयास होगा।
