वन्दे भारत 24 न्यूज़ का किसी ओर वेब पोर्टल, चैनल, न्यूज़ पेपर ओर सोशल प्लेटफार्म से कोई भी सम्बन्ध नहीं है।
Breaking News
मैं TIPS देने के लिए तैयार हूं, उन्हें कैसे PERFORM करना चाहिए’, विपक्ष को पीएम मोदी की नसीहत मुंबई में बढ़ता प्रदूषण बना चिंता का विषय, महानगरों की सूची में बढ़ी परेशानी फगवाड़ा हाईवे पर चलती कार में लगी भीषण आग, परिवार बाल-बाल बचा मजीठिया के करीबी की गिरफ्तारी: जालंधर-अमृतसर कनेक्शन भी सामने दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण पर तेज़ी से काम कर रही सरकारी टीमें CM रेखा गुप्ता दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन से ज्यादा आतंकियों को किया गिरफ्तार संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे कर्मचारी की मौत, बहन ने हत्या का शक जताया लोहियां में मां-बेटी से दरिंदगी—पुलिस का कड़ा शिकंजा, तीन आरोपी गिरफ़्तार पंजाब में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव की घोषणा, राजनीतिक गतिविधियाँ तेज़ जालंधर में पंजाब रोडवेज कर्मचारियों का चक्का जाम, बस स्टैंड अनिश्चितकाल के लिए बंद

चोरों का आतंक जारी, 3 दुकानों को बनाया निशाना

December 1, 2025 1:18 pm

today in focus

114 Views

जालंधर: वेस्ट हलके में चोरों का आतंक लगातार जारी है। हालात यह हो गए हैकि अब एक दिन में कई दुकानों को चोर निशाना बनाने लग गए है। पुलिस पीड़ितों को कार्रवाई का आश्वासन देकर चली जाती है। लगातार हो रही चोरी की वारदातों से अब लोग काफी परेशान हो गए है। वहीं ताजा मामला घास मंडी इलाके सामने आया है, जहां चोरों ने तीन दुकानों को निशाना बनाया। मामले की जानकारी देते हुए दुकानदार नरिंदर ने बताया कि देर रात 11 बजे वह दुकान बंद करके गए, लेकिन आज सुबह 6 बजे फोन आया कि उनकी दुकान के शटर टूटे हुए है। जिसके बाद जब वह दुकान पर आए तो देखा तिजौरी से 15 की नगदी, फोन की एक्सेसरीज़ सहित अन्य सामान लेकर फरार हो गए। दुकानदार ने कहा कि पहले भी उनकी दुकान पर चोरी हो चुकी है, लेकिन अब दूसरी बार चोरी होने से वह परेशान हो गए है। आरोप है कि घटना की सूचना देने के बाद एक से अधिक घंटे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

वहीं दुकानदार ने कहाकि काला संघा रोड पर वह मनी ट्रांसफर का काम करता है। जहां उनकी दुकान सहित दो अन्य दुकानों के ताले चोरों ने तोड़कर उनकी दुकानों को निशाना बनाया है। जिसमें एक रोहित फैशन गैलरी और नंदा चिकन स्टोर से सामान और नगदी लेकर चोर फरार हो गए। वहीं सीसीटीवी कैमरों को भी चोरों ने तोड़ दिया। पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि चौक पर पुलिस नाका लगाकर सिर्फ चालान काटने तक सीमित है, लेकिन चोरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। पीड़ित ने कहा कि पुलिस कोई सुनवाई नहीं करती। दुकानदार ने कहाकि रोजाना वेस्ट हलके में चोरी की वारदातों की घटनाएं सामने आती है।

वहीं अन्य दुकानदार ने कहा कि उन्हें सुबह दुकान के ताले टूटने को लेकर अल सुबह 3 बजे फोन आया था। इस दौरान मौके पर आकर देखा कि चोर दुकान से एलईडी, फोन और 2 हजार की नगदी लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना सुबह 6.30 बजे पुलिस को दी, लेकिन पुलिस 8.30 बजे घटना स्थल पर पहुंची। दुकानदार का कहना है कि इलाके में पुलिस नाके के दौरान खानापूर्ति करके चली जाती है। दुकानदारों को पुलिस की नाकाबंदी से कोई राहत नहीं है।

50% LikesVS
50% Dislikes

Today's Special