जालंधर: वेस्ट हलके में चोरों का आतंक लगातार जारी है। हालात यह हो गए हैकि अब एक दिन में कई दुकानों को चोर निशाना बनाने लग गए है। पुलिस पीड़ितों को कार्रवाई का आश्वासन देकर चली जाती है। लगातार हो रही चोरी की वारदातों से अब लोग काफी परेशान हो गए है। वहीं ताजा मामला घास मंडी इलाके सामने आया है, जहां चोरों ने तीन दुकानों को निशाना बनाया। मामले की जानकारी देते हुए दुकानदार नरिंदर ने बताया कि देर रात 11 बजे वह दुकान बंद करके गए, लेकिन आज सुबह 6 बजे फोन आया कि उनकी दुकान के शटर टूटे हुए है। जिसके बाद जब वह दुकान पर आए तो देखा तिजौरी से 15 की नगदी, फोन की एक्सेसरीज़ सहित अन्य सामान लेकर फरार हो गए। दुकानदार ने कहा कि पहले भी उनकी दुकान पर चोरी हो चुकी है, लेकिन अब दूसरी बार चोरी होने से वह परेशान हो गए है। आरोप है कि घटना की सूचना देने के बाद एक से अधिक घंटे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
वहीं दुकानदार ने कहाकि काला संघा रोड पर वह मनी ट्रांसफर का काम करता है। जहां उनकी दुकान सहित दो अन्य दुकानों के ताले चोरों ने तोड़कर उनकी दुकानों को निशाना बनाया है। जिसमें एक रोहित फैशन गैलरी और नंदा चिकन स्टोर से सामान और नगदी लेकर चोर फरार हो गए। वहीं सीसीटीवी कैमरों को भी चोरों ने तोड़ दिया। पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि चौक पर पुलिस नाका लगाकर सिर्फ चालान काटने तक सीमित है, लेकिन चोरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। पीड़ित ने कहा कि पुलिस कोई सुनवाई नहीं करती। दुकानदार ने कहाकि रोजाना वेस्ट हलके में चोरी की वारदातों की घटनाएं सामने आती है।
वहीं अन्य दुकानदार ने कहा कि उन्हें सुबह दुकान के ताले टूटने को लेकर अल सुबह 3 बजे फोन आया था। इस दौरान मौके पर आकर देखा कि चोर दुकान से एलईडी, फोन और 2 हजार की नगदी लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना सुबह 6.30 बजे पुलिस को दी, लेकिन पुलिस 8.30 बजे घटना स्थल पर पहुंची। दुकानदार का कहना है कि इलाके में पुलिस नाके के दौरान खानापूर्ति करके चली जाती है। दुकानदारों को पुलिस की नाकाबंदी से कोई राहत नहीं है।
