17 Views
जालंधर में नशे के खिलाफ अपनी ज़ीरो टॉलरेंस नीति को आगे बढ़ाते हुए कमीश्नरेट पुलिस ने एक और बड़ा ऑपरेशन चलाया। शहर के अलग-अलग थानों की सीमा में हुई इस विशेष कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से 76 ग्राम हेरोइन और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई।
पुलिस आयुक्त श्रीमती धनप्रीत कौर (IPS) ने जानकारी दी कि पिछले दो दिनों से शहर के विभिन्न इलाकों में विशेष छापेमारी की जा रही थी। इस दौरान कुल 8 मामले एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किए गए। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा और आने वाले समय में और भी कड़े कदम उठाए जाएंगे, ताकि जालंधर को नशामुक्त बनाया जा सके।
इस अभियान के जरिए पुलिस ने साफ संदेश दिया है कि नशे के कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

Author: Pankaj Sharma (Journalist)
50% LikesVS
50% Dislikes