मुंबई के मानखुर्द स्थित महाराष्ट्र नगर में जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित दही हांडी उत्सव के दौरान दुखद हादसा हो गया। रस्सी बांधते समय 32 वर्षीय गोविंदा जगमोहन शिवकिरण चौधरी संतुलन खोकर नीचे गिर पड़े। उन्हें तुरंत शताब्दी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस हादसे में अन्य 30 गोविंदे भी घायल हुए हैं। इनमें से 15 को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है, जबकि बाकी 15 का उपचार अभी चल रहा है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने गहरा दुख व्यक्त किया है।
गौरतलब है कि दही हांडी के दौरान इस तरह की घटनाएं नई नहीं हैं। हर साल कई गोविंदे गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए इस बार बीएमसी ने विशेष कदम उठाए हैं। बीएमसी आयुक्त भूषण गगरानी ने सभी नगर निगम अस्पतालों को निर्देश दिया है कि घायल गोविंदों का इलाज मुफ्त किया जाए। साथ ही, अस्पतालों को हर तीन घंटे में घायलों की रिपोर्ट आपातकालीन कंट्रोल रूम में भेजनी होगी, ताकि हालात पर लगातार नजर रखी जा सके।
इसके अलावा, बड़े दही हांडी आयोजनों पर विशेष मेडिकल टीमें भी तैनात की गई हैं।
