21 Views
नशा तस्करों के घरों की ली तलाशी
मोगा : डी जी पी पंजाब के दिशा निर्देशों पर पंजाब भर में युद्ध नशे विरुद्ध मुहिम के तहत् कास्को ऑपरेशन चलाया जा रहा है उसी कड़ी के तहत आज सुबह से मोगा में भी एस एस पी अजय गांधी की अगुवाई में मोगा जिला भर में करीब 200 से ऊपर पुलिस कर्मचारियों द्वारा कैसो ऑपरेशन चलाया जा रहा है और नशा तस्करों के घरों की तलाशी ली जा रही है
वही कुछ नशा तस्करों को जांच के लिए डिटेन भी किया गया है और उनकी गहराई से जांच की जाएगी
आज के इस कैसो ऑपरेशन की पूरी रिकवरी के बारे में बाद में एस एस पी अजय गांधी बताएंगे वहीं उन्होंने कहा कि अभी ऑपरेशन चल रहा है और नशा करने वाले नौजवानों को नशा छुड़ाऊ केंद्रों में इलाज के लिए भर्ती करवाया जा रहा है

Author: Pankaj Sharma (Journalist)
50% LikesVS
50% Dislikes