22 Views
वन्दे भारत 24: नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में एक बार फिर स्कूलों को बम धमाके की धमकी देकर दहशत फैलाने की कोशिश की गई। 18 अगस्त की सुबह द्वारका स्थित तीन स्कूलों —दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस), सेक्टर-4 का मॉडर्न कॉन्वेंट स्कूल और श्री राम वर्ल्ड स्कूल — को धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ।
सूत्रों के अनुसार, ईमेल में स्कूलों को बम से उड़ाने की बात कही गई। घटना की जानकारी मिलते ही दिल्ली अग्निशमन सेवा और पुलिस हरकत में आ गई। सुरक्षा के मद्देनजर तीनों स्कूलों को खाली कराया गया। साथ ही बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचकर तलाशी अभियान चला रहा है।
क्रमवार मिली धमकी
सबसे पहले ईमेल दिल्ली पब्लिक स्कूल, द्वारका को भेजा गया। इसके कुछ ही देर बाद मॉडर्न कॉन्वेंट स्कूल और फिर श्री राम वर्ल्ड स्कूल को भी इसी तरह की धमकी मिली। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

Author: Pankaj Sharma (Journalist)
50% LikesVS
50% Dislikes