
जालंधर। शहर के सबसे व्यस्त भैरों बाजार में आज GST विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की। टीम ने सस्ती हट्टी की दुकान पर छापा मारते हुए दस्तावेजों की गहन जांच की।
सूत्रों के अनुसार, दोपहर में अचानक दुकान का शटर नीचे कर टीम ने रिकार्ड खंगालना शुरू किया। इस दौरान न तो किसी कर्मचारी को बाहर जाने दिया गया और न ही किसी ग्राहक को अंदर आने की अनुमति मिली। कार्रवाई कई घंटे तक चली, जिसके बाद विभाग की टीम कुछ दस्तावेज अपने साथ ले गई।
मौके पर मौजूद महिला अधिकारी ने बताया कि यह छापा चंडीगढ़ स्थित अधिकारी जसकरण सिंह बराड़ के आदेश पर मारा गया है। हालांकि, जब्त किए गए दस्तावेजों और जांच की जानकारी साझा नहीं की गई।
जानकारी यह भी मिली है कि विभाग को शिकायत मिली थी कि दुकान पर ग्राहकों को बिना बिल सामान बेचा जा रहा है। इसी सूचना के आधार पर दबिश दी गई। इस कार्रवाई के बाद आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया।
