मेरठ। मेरठ-करनाल हाईवे स्थित भूनी टोल पर रविवार रात राजपूत बटालियन के जवान कपिल और उसके चचेरे भाई शिवम के साथ टोल कर्मचारियों ने मारपीट की। घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गोटका गांव निवासी कपिल श्रीनगर में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान तैनात थे और कांवड़ यात्रा के चलते छुट्टी पर घर आए थे। सोमवार सुबह उनकी श्रीनगर वापसी की फ्लाइट थी। रविवार रात लगभग 9 बजे शिवम उन्हें कार से दिल्ली एयरपोर्ट छोड़ने जा रहा था।
टोल पर कपिल ने कर्मचारियों को अपना आर्मी आईडी कार्ड और अवकाश पत्र दिखाते हुए बताया कि उनका गांव टोल छूट की श्रेणी में आता है। आरोप है कि इसके बावजूद कर्मचारियों ने उनका आईडी कार्ड और मोबाइल फोन छीन लिया। विरोध करने पर टोलकर्मियों ने कपिल और शिवम पर हमला कर दिया। इस दौरान कपिल के कपड़े भी फाड़ दिए गए। दोनों ने किसी तरह बचकर ग्रामीणों और पुलिस को सूचना दी। पूरी घटना टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने टोलकर्मियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए हंगामा किया। स्थिति को देखते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया। ग्रामीणों ने आरोपियों की तलाश भी की और इस दौरान एक आरोपी अंकित को पकड़कर पीट दिया गया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद मेरठ रेफर किया गया।
घायल जवान के पिता कृष्णपाल की तहरीर पर सरूरपुर थाने में मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपियों की पहचान सीसीटीवी से की गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
गिरफ्तार आरोपी
सचिन (30) पुत्र मुकेश, निवासी ग्राम पांचली, थाना सरूरपुर, मेरठ
विजय (25) पुत्र अरुण, निवासी करनावल, थाना सरूरपुर, मेरठ
अनुज (28) पुत्र ओमप्रकाश, निवासी ग्राम दुर्जनपुर, थाना सरूरपुर, मेरठ
अंकित (26) पुत्र दारा सिंह, निवासी ग्राम छुर, थाना सरधना, मेरठ
सुरेश राणा (56) पुत्र राजपाल, निवासी ग्राम बढ़हल, थाना दोघट, बागपत
अंकित शर्मा (28) पुत्र नरेश, निवासी ग्राम सूजती, थाना दोघट, बागपत
