वन्दे भारत 24 न्यूज़ का किसी ओर वेब पोर्टल, चैनल, न्यूज़ पेपर ओर सोशल प्लेटफार्म से कोई भी सम्बन्ध नहीं है।
Breaking News
पंजाब सरकार ने किए बड़े पैमाने पर तबादले, 76 अफसरों की नई तैनाती – मेहरबान सिंह दोबारा बने जालंधर के MTP फिरोजपुर में युवाओं के लिए सेना में भर्ती का सुनहरा अवसर, भर्ती रैली की शुरुआत लड़की से दुष्कर्म मामले में SSP का आया बयान, आरोपियों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी Bigg Boss 19 की लिस्ट हुई कन्फर्म, इस बार घर में दिखेंगे ये चेहरे, फैंस में बढ़ा उत्साह बारिश से बेहाल जालंधर, मेयर और कमिश्नर के घरों में घुसा बारिश का पानी, सड़कें बनी झील पंजाब अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन की नियुक्ति पर सवाल, हाईकोर्ट में याचिका दाखिल पंजाब के कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ने इंडस्ट्री को लेकर की बड़ी घोषणाएँ अब ट्रेन यात्रा में ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा जुर्माना, रेलवे ने लागू किया नया नियम एटीएम कार्ड के बिना,अब निकलेगा आधार कार्ड से बैंक खाते का पैसा हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी से प्रशासन में मचा हड़कंप, बढ़ाई गई सुरक्षा

Toll Plaza पर आर्मी के जवान के साथ मारपीट करने वाले छह आरोपी गिरफ्तार

August 20, 2025 10:49 pm

today in focus

14 Views

मेरठ। मेरठ-करनाल हाईवे स्थित भूनी टोल पर रविवार रात राजपूत बटालियन के जवान कपिल और उसके चचेरे भाई शिवम के साथ टोल कर्मचारियों ने मारपीट की। घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

गोटका गांव निवासी कपिल श्रीनगर में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान तैनात थे और कांवड़ यात्रा के चलते छुट्टी पर घर आए थे। सोमवार सुबह उनकी श्रीनगर वापसी की फ्लाइट थी। रविवार रात लगभग 9 बजे शिवम उन्हें कार से दिल्ली एयरपोर्ट छोड़ने जा रहा था।

टोल पर कपिल ने कर्मचारियों को अपना आर्मी आईडी कार्ड और अवकाश पत्र दिखाते हुए बताया कि उनका गांव टोल छूट की श्रेणी में आता है। आरोप है कि इसके बावजूद कर्मचारियों ने उनका आईडी कार्ड और मोबाइल फोन छीन लिया। विरोध करने पर टोलकर्मियों ने कपिल और शिवम पर हमला कर दिया। इस दौरान कपिल के कपड़े भी फाड़ दिए गए। दोनों ने किसी तरह बचकर ग्रामीणों और पुलिस को सूचना दी। पूरी घटना टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने टोलकर्मियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए हंगामा किया। स्थिति को देखते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया। ग्रामीणों ने आरोपियों की तलाश भी की और इस दौरान एक आरोपी अंकित को पकड़कर पीट दिया गया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद मेरठ रेफर किया गया।

घायल जवान के पिता कृष्णपाल की तहरीर पर सरूरपुर थाने में मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपियों की पहचान सीसीटीवी से की गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

गिरफ्तार आरोपी

सचिन (30) पुत्र मुकेश, निवासी ग्राम पांचली, थाना सरूरपुर, मेरठ

विजय (25) पुत्र अरुण, निवासी करनावल, थाना सरूरपुर, मेरठ

अनुज (28) पुत्र ओमप्रकाश, निवासी ग्राम दुर्जनपुर, थाना सरूरपुर, मेरठ

अंकित (26) पुत्र दारा सिंह, निवासी ग्राम छुर, थाना सरधना, मेरठ

सुरेश राणा (56) पुत्र राजपाल, निवासी ग्राम बढ़हल, थाना दोघट, बागपत

अंकित शर्मा (28) पुत्र नरेश, निवासी ग्राम सूजती, थाना दोघट, बागपत

50% LikesVS
50% Dislikes

Today's Special