15 Views
जालंधर। शहर के मशहूर लाल बाजार (सुनियारा बाजार) में सोमवार को सोने को लेकर बड़ा हंगामा खड़ा हो गया। जानकारी के अनुसार, विवाद दो पक्षों के बीच सोने के लेन-देन को लेकर हुआ, जो देखते ही देखते तनावपूर्ण स्थिति में बदल गया।
सूचना मिलते ही थाना नंबर 3 की पुलिस मौके पर पहुँची और हालात पर काबू पाने का प्रयास किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, राहुल चौहान नामक युवक ने बताया कि उसका एक सुनियारे से सोने का लेन-देन चल रहा था। वह अपनी दुकान के बाहर खड़ा था कि इस दौरान कुछ लोगों ने उसे एक दुकान के अंदर कैद कर लिया।
घटना के बाद पूरे बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लोग दहशत में अपनी-अपनी दुकानों के शटर गिराने लगे। पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ शुरू कर दी है और स्थिति पर नज़र बनाए हुए है। मौके पर हालात अभी भी तनावपूर्ण बताए जा रहे हैं।

Author: Pankaj Sharma (Journalist)
50% LikesVS
50% Dislikes