
फगवाड़ा: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार सुबह जालंधर-फगवाड़ा हाईवे के पास स्थित वाहिद संधर शुगर मिल, गोल्ड जिम और जर्नैल सिंह वाहिद से जुड़े कई आवासीय व व्यावसायिक ठिकानों पर छापेमारी की।

सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग और वित्तीय गड़बड़ियों से जुड़े एक मामले की जांच के तहत की गई है। जर्नैल सिंह वाहिद और उनकी मिल पर लंबे समय से किसानों के करीब 40 करोड़ रुपये का बकाया न चुकाने और सरकारी जमीन के दुरुपयोग जैसे गंभीर आरोप हैं।
छापेमारी के दौरान ईडी अधिकारियों ने दस्तावेज़, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और वित्तीय लेन-देन से जुड़े रिकॉर्ड खंगाले। यह मामला उन शिकायतों से जुड़ा बताया जा रहा है, जिनमें किसानों के बकाये भुगतान रोकने के आरोप लगाए गए थे। कई बार किसान इस बकाये को लेकर विरोध प्रदर्शन भी कर चुके हैं।
अब ईडी यह जांच कर रही है कि कहीं बकाया राशि को अवैध लेन-देन या मनी लॉन्ड्रिंग में तो इस्तेमाल नहीं किया गया। हालांकि, फिलहाल एजेंसी की ओर से छापेमारी के परिणामों को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि जब्त किए गए दस्तावेज़ों और डिजिटल सबूतों की जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
