


वन्दे भारत 24: हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदाएँ लगातार चिंता बढ़ा रही हैं। चंबा में आए भूकंप के बाद अब कुल्लू में देर रात भारी बारिश से फ्लैश फ्लड की स्थिति बन गई। मंगलवार देर रात करीब साढ़े 3 बजे शास्त्री नगर नाले में अचानक आए इस सैलाब में किनारे खड़े तीन से चार वाहन और दो बाइक मलबे में दबकर क्षतिग्रस्त हो गए। राहत की बात यह रही कि हादसे में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ।
फ्लैश फ्लड का मलबा नाले के पास बने कुछ घरों में भी घुस गया, जिससे स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लगातार हो रही तेज बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं और हालात चिंताजनक बने हुए हैं। बताया जा रहा है कि चिकनई नाले में पहाड़ी पर अत्यधिक बारिश और बादल फटने की वजह से यह स्थिति बनी।
सड़क और यातायात प्रभावित
भूस्खलन के चलते चंडीगढ़–मनाली नेशनल हाईवे बंद हो गया है। वहीं मंडी–कटौला और कुल्लू के वैकल्पिक मार्ग भी बंद हैं, जिससे कुल्लू और मनाली का संपर्क प्रदेश के अन्य हिस्सों से कट गया है। औट–पंडोह मार्ग पर भी यातायात रोक दिया गया है। मंडी पुलिस ने यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए अपील की है कि लोग धैर्य बनाए रखें और पुलिस व प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।
शैक्षणिक संस्थान बंद
लगातार खराब मौसम को देखते हुए कुल्लू जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने बड़ा फैसला लिया है। उपायुक्त कुल्लू, तोरल एस. रवीश (IAS) ने आदेश जारी कर 20 अगस्त 2025 को उपमंडल मनाली और बंजार क्षेत्र के सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं। इसमें स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, कॉलेज, आईटीआई, पॉलिटेक्निक, इंजीनियरिंग और फार्मेसी कॉलेज (सरकारी व निजी) शामिल हैं।
इसी तरह ऊना जिले के अंब और गगरेट क्षेत्र में भी स्कूल-कॉलेज बंद रखने का निर्णय लिया गया है। आदेश में कहा गया है कि लगातार बारिश और बिगड़ते मौसम के चलते छात्रों की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है, इसलिए संस्थानों को बंद करना आवश्यक है।
