वन्दे भारत 24 : नई दिल्ली ।राजधानी दिल्ली के 50 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ई-मेल भेजे गए हैं, जिसके बाद हड़कंप मच गया है। नजफगढ़ और मालवीय नगर स्थित दो स्कूलों को आज धमकी भरे मेल प्राप्त हुए। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, हालांकि अब तक कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ है।
पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के स्कूलों और कॉलेजों को लगातार इस तरह की धमकियां मिल रही हैं। बीते सोमवार को मिली धमकी में 500 अमेरिकी डॉलर (करीब 4.35 लाख रुपये) की फिरौती की मांग भी की गई थी। उस समय दक्षिण जिले के 7, दक्षिण-पश्चिम जिले के 13, द्वारका के 11 और मध्य जिले के 1, कुल 32 स्कूलों को धमकी भरे मेल भेजे गए थे।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी मेल एक जैसे हैं और इन्हें जीमेल आईडी से भेजा गया है। जांच में पता चला है कि मेल भेजने के लिए वीपीएन (VPN) का इस्तेमाल किया गया, जिससे प्रेषक का असली आईपी एड्रेस ट्रेस करना मुश्किल हो जाता है।
स्पेशल सेल के डीसीपी अमित कौशिक ने बताया कि फिलहाल वीपीएन को ट्रैक करना चुनौतीपूर्ण है, लेकिन पुलिस लगातार इन धमकियों के स्रोत का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
